Bigg Boss OTT 3 Winner Sana Makbul: ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल का विश्वास जीता और वो इस सीजन की विनर बन गई हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 का शानदार अंत हो गया। सना ने विजेता बन ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये भी अपने नाम किए। उनकी इस खुशी से फैंस तो बहुत खुश हैं ही लेकिन सना के साथ कोई और भी है जो इस जीत का जश्न मना रहा है। जी हां वो और कोई नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड हैं। अब एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अपनी शादी को लेकर भी कहा है कि वो जल्द दुल्हन बनेंगी और साथ में वेडिंग प्लान भी बताए।
सना बनीं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर मं वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत 20 लोगों ने शिरकत की थी। इन 20 में से 5 कंटेस्टेंट टॉप 5 रहे, वहीं 15 का सफर बीच में ही खत्म हो गया था। पूरे घर में सभी कंटेस्टेंट दूसरे कंटेस्टेंट की जीत की बात कर रहे थे। लेकिन एक अकेली सना थी जिनका विजन शुरू से ही साफ था कि वो इस घर में विनर बनने के लिए आई हैं, और ट्रॉफी अपने नाम ही करेंगी। हालांकि इसके लिए उन्हें सेल्फिश, नागिन और भी न जाने कितने टैग मिले। लेकिन सना ने एक पल के लिए भी अपने टारगेट से मन नहीं भटकाया। यही विश्वास था जो सना को विनर बना गया और जनता ने उन्हें खुलकर प्यार दिया।
अब अपने प्यार संग शादी करने की है सना की प्लानिंग
हालांकि सना ने ट्रॉफी तो जीत ली है लेकिन वो अब आगे की प्लानिंग कर रही हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से बाहर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो हर काम प्लानिंग के साथ करती हैं। जल्द ही वो शादी करने वाली हैं। हो सकता है कि इसी साल कर लें या फिर अगले साल। जब सना से पूछा कि उनकी ड्रीम वेडिंग कैसी होगी तो वो बोलीं कि सिंपल ही होगी लेकिन वो उन लोगों को शादी में जरूर देखना चाहेगी जिन्हें वो प्यार करती हैं और जो उन्हें प्यार करते हैं।
NAEZY REAL WINNER 🏆 #SanaMakbul #NaezyTheBaa #Naezy #SanaMakbulIsTheBoss #BigBossOTT3 #bigboss #JioCinema #AnilKapoor #armanmalik #ArmaanMalik #VishalPanday #kataria pic.twitter.com/PZevoYFNQb
— SHOEB ANSA (شعیب انسا) (@shoebansa) August 3, 2024
नैजी से थी सना की कड़ी टक्कर
घर में वैसे तो अधिकतर लोग सना मकबूल के खिलाफ ही थे लेकिन कुछ थे जो साथ में थे। जैसे नैजी और विशाल पांडे। शो की शुरुआत से लास्ट तक सना और नैजी के बीच का अच्छा बॉन्ड देखने को मिला। सबसे खास बात ये रही कि लास्ट में कांटे की टक्कर भी नैजी के साथ ही थी। दोस्त को विनर की रेस में पछाड़ते हुए सना शो की विजेता बनीं।
यह भी पढ़ें; Bigg Boss OTT 3 को मिल गया विनर, सना मकबूल ने अपने नाम की चमचमाती ट्रॉफी