Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 3 के Weekend Ka Vaar में होगा डबल एविक्शन! वोटिंग ट्रेंड से जानें किसका होगा सफर खत्म?

Bigg Boss OTT 3- Weekend Ka Vaar: बिग बॉस में सबसे ज्यादा अगर किसी का इंतजार होता है तो वो है वीकेंड का वार का जिसमें घरवालों की क्लास लगती है, लेकिन इस बार सो शॉक्ड लगने वाला है क्योंकि डबल एविक्शन जो होने वाला है, आइए जानते हैं कि वो कौन जिसका हो सकता है सफर खत्म...

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3- Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) अब बहुत ही ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। हर दिन शो में ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं जो दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं, फिर चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े। जहां पिछली बार घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में आए अदनान शेख को सजा के तौर पर नॉमिनेट किया गया तो वहीं बाकी लोगों का नॉमिनेशन कैंसिल भी हो गया।

घर में रूल्स ब्रेक होना और हर दिन नए नियम बनना भी आम सा हो गया है। वहीं अब सभी की नजरें आने वाले एविक्शन पर हैं कि इस बार वो कौन होगा जिसका सफर खत्म हो जाएगा। लेकिन शॉकिंग न्यूज ये आ रही है कि इस बार एक नहीं बल्कि दो एविक्शन होने वाले हैं। आइए जानते हैं वो कौन हैं और हम किस आधार पर ये कह रहे हैं।

कौन हैं नॉमिनेट कंटेस्टेंट

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि इस बार वो कौन से कंटेस्टेंट हैं जो नॉमिनेट हैं। इस लिस्ट में अरमान मलिक, सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और अदनान शेख हैं। हां ये तो साफ है कि अरमान मलिक को तो जब तक वो शो में हैं तब तक के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। वहीं अदनान ने अपने आप ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली।

कौन हो सकता है बेघर

अब ये जान लेते हैं कि इस बार घर से बाहर होने वाले कंटेस्टेंट कौन हैं। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, जो वोटिंग ट्रेंड लेटेस्ट सामने आया है उसमें कौन आगे है और कौन पीछे है। अब इसी आधार पर हम आपको ये बता रहे हैं कि वीकेंड का वार में किसका सफर खत्म हो सकता है।

अब ये तो एकदम साफ है कि जिसे जनता ने सबसे नीचे रखा है वो ही घर से बाहर होगा। ऐसे में देखा जाए तो सना सुल्तान और दीपक चौरसिया घर से बाहर हो सकते हैं। हालांकि ये अभी अटकलें ही लगाई जा रही हैं, असली रिजल्ट तो वीकेंड का वार में ही पता चलेगा।

कौन लिस्ट में कहां पर है

अब ये भी जान लेते हैं कि वो कौन है जिसे लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में सबसे ऊपर जगह मिली है। दरअसल वो नाम है डीवा यानी सना मकबूल का। इसके बाद नाम आता है लवकेश कटारिया का, फिर अदनान शेख और फिर विशाल पांडे। इस लिस्ट में अरमान मलिक को 5वें नंबर पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के मेकर्स ने सुधारी गलती

First published on: Jul 20, 2024 08:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.