Bigg Boss OTT 3 Trophy First Look: जियो सिनेमा का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 ग्रैंड फिनाले को अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। 2 अगस्त को अनिल कपूर खुलासा करेंगे कि इस सीजन का विनर कौन बना है। इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी (Bigg Boss OTT 3 Trophy First Look) किसके नाम होगी इसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस बीच शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड की पहली झलक दिखाई है, जिसमें पहली बार ट्रॉफी भी देखने को मिली है।
अरमान-लवकेश हुए बेघर
अरमान मलिक और लवकेश कटारिया की बिग बॉस ओटीट 3 की जर्नी अब खत्म हो चुकी है। इस हफ्ते शो में शॉकिंग एलिमिनेशन हुआ है और फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस ओटीटी 3 के दमदार दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं और लव का आउट होना तो हर किसी के लिए काफी चौंकाने वाला है। लवकेश कटारिया को लोग इस सीजन का विनर समझ रहे थे और ऐसे में उनके बाहर होते ही उनके फैंस बिग बॉस को बॉयकाट करने को बोल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर डायरेक्टर का MMS लीक, ‘सेमी न्यूड’ हालत में आधी उम्र की लड़की को कर रहे Kiss
सामने आई ट्रॉफी की पहली झलक
बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो वीडियो जियो सिनेमा पर शेयर किया गया है, जिसमें शो की ट्रॉफी से पर्दा उठ गया है। मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी की पहली झलक (Bigg Boss OTT 3 Trophy First Look) शेयर कर दी है और इस बार की ट्रॉफी काफी अलग है। इस बार भी चमचमाती नहीं बल्कि डार्क लुक की ट्रॉफी है, जिसका डिजाइन डेविल की तरह है।
#BiggBossOTT3 Elimination Promopic.twitter.com/PJJickcax0
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 31, 2024
इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट?
अरमान मलिक और लवकेश कटारिया के आउट होने के बाद अब बिग बॉस ओटीटी 3 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। साई केतन राव, सना मकबूल, कृतिका मलिक, नैजी और रणवीर शौरी इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट बन गए हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन बनेगा, यह जानने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेंड हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन के विनर को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइज मनी मिलेगी।
#BiggBossOTT3 Winner Trophy pic.twitter.com/vMjxsGnaaI
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 31, 2024
यह भी पढ़ें: तलाक के बाद कंगाल हुई एक्ट्रेस, करोड़ों का कर्ज, सड़क पर काटी रातें, करना चाहती थीं सुसाइड, अब छलका दर्द