Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के घर में ड्रामा होना बंद ही नहीं हो रहा। कभी कुछ नियम बदलते हैं तो कभी कुछ रूल तोड़े जाते हैं। वहीं मेकर्स भी आए दिन नए-नए नियम लेकर आ रहे हैं। हालांकि इस बार के शो में होस्ट से लेकर और भी ना जाने कितने ही बदलाव हुए। लेकिन हाल ही में मेकर्स ने एक नया फैसला लिया था जिसमें नॉमिनेशन से लेकर एविक्शन तक का फैसला घरवालों के हाथों में छोड़ दिया था। लेकिन ये फैसला फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने शो को ट्रोल करना शुरू कर दिया। यही वजह है कि मेकर्स को अपना फैसला वापस लेना पड़ा और दोबारा से वोटिंग लाइन खोलनी पड़ी।
मेकर्स ने पटला गेम
ये कोई पहली बार नहीं है कि बिग बॉस के शो पर बायस्ड और फेवरेटिज्म का आरोप लगा हो। इससे पहले भी शो के मेकर्स को इस वजह से ट्रोलिंग फेस करनी पड़ी है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हो रहा है कि मेकर्स ट्रोलिंग का शिकार हो रहा है। इस सीजन में भी बिग बॉस को उनके फैसलों की वजह से काफी कुछ सुनने को मिल रहा है। इससे पहले भी इसी सीजन में मेकर्स कई बार ट्रोल हो चुके हैं, जैसे अरमान मलिक और विशाल पांडे का थप्पड़ कांड, लवकेश की सजा।
वहीं अब हाल ही में मेकर्स ने नया नियम बनाया कि नॉमिनेशन से लेकर एविक्शन तक का फैसला मेकर्स ने घरवालों पर छोड़ दिया था। ये बात लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने मेकर्स को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में मेकर्स ने इस फैसले को वापस ले लिया और वोटिंग लाइन फिर से खोल दी।
🚨 BREAKING! After facing huge criticism, Bigg Boss has opened the voting lines.
The contestants who get the most votes will be saved. And the bottom 2-3 contestants’ will be in danger. And they will face eviction by Housemates or Baharwala votes. pic.twitter.com/l3o5fEmd3t
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 18, 2024
अब कौन हुआ नॉमिनेट
इस बार बिग बॉस के घर से कौन नॉमिनेट हुआ ये भी लोगों को जानने की बेसब्री है। इस बार कुल 7 कंटेस्टेंट यानी अरमान मलिक, अदनान शेख, सना मकबूल, लवकेश, विशाल, सना सुल्तान और दीपक चौरसिया नॉमिनेट हुए हैं। ऐसे में ये भी एक बड़ा सवाल है कि इनमें से घर से कौन बेघर हो सकता है।
Voting lines are again opened till Saturday 10AM
Dont know what #BiggBoss says and what he actually does 😂
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 18, 2024
जनता किसे कर रही सपोर्ट
हालांकि अब वोटिंग लाइन शुरू हो चुकी हैं तो इस आधार पर अरमान मलिक, सना मकबूल, विशाल पांडे और लवकेश कटारिया सेफ लग रहे हैं जबकि अदनान शेख, सना सुल्तान और दीपक चौरसिया के सिर पर खतरे की घंटी लटक रही है। अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन होगा घर से बेघर और किसे मिलेगा जनता का प्यार।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम हुए रिवील