Friday, 20 December, 2024

---विज्ञापन---

‘ManForce क्या है?’ शिवानी का सवाल सुन कृतिका हुई शर्म से पानी-पानी, फिर दे डाला ये जवाब

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमार ने कृतिका मलिक से बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में ऐसा सवाल पूछ डाला है, जिसे सुनकर हर किसी के कान खड़े हो गए हैं। दरअसल, एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शिवानी कुमारी सवाल कर रही हैं कि 'मैनफोर्स क्या है?' इस क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं।

Kritika

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खूब चर्चे हो रहे है और लोगों को शो काफी पसंद भी आ रहा है। घरवालों की बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई के आए दिन नए किस्से देखने को मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर शो की कुछ अतरंगी क्लिप भी खूब वायरल हो रही है, जिन पर यूजर्स भी तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

शिवानी कुमारी का वायरल क्लिप

सोशल मीडिया पर शिवानी कुमारी और कृतिका मलिक का एक क्लिप काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कृतिका और सना सुल्तान के साथ बातें कर रही हैं। वीडियो शिवानी और सना बैठे हुए हैं और कृतिका उनके पास खड़ी हैं। इस दौरान शिवानी कुमारी सामने दीवार ‘मैनफोर्स’ का पोस्टर देखकर उसके बारे में सवाल करती है।

शरम से लाल हुए कृतिक-सना के गाल

बता दें कि बिग बॉस (Bigg Boss OTT 3) के स्पॉसर्स में मैनफोर्स कॉन्डम भी शामिल हैं और ऐसे में शो में उसकी ब्राडिंग भी की गई है। अब दीवार पर लिखी लाइन पढ़ने के बाद शिवानी कुमारी सवाल करती है कि ‘ये मैनफोर्स क्या है’ इस सवाल को सुनकर कृतिका मलिक और सना सुल्तान दोनों के गाल लाल हो जाते हैं और दोनों काफी हैरान भी रह जाती हैं।

यह भी पढ़ें:किसी से पूछा ब्रेस्ट साइज तो किसी से संग सोने की डिमांड, भोजपुरी एक्ट्रेसस ने सुनाई आपबीती

कृतिका मलिक का जवाब

वीडियो में आप सुन सकते हैं, शिवानी पूछती हैं, ‘मैनफोर्स क्या है?’ इसके बाद सना सुल्तान कृतिका से कहती हैं कि, ‘बताओ, मतलब बताओ।’ कृतिका मलिक जवाब देती हैं, ‘ये प्रिकॉशन होती है।’ शिवानी फिर पूछती हैं, ‘ये क्या होता है?’ कृतिक जवाब देती हैं, ‘कॉन्डम।’ कृतिका के  मुंह से कॉन्डम सुनने के बाद शिवानी बोलती हैं अच्छा।

यूजर्स ले रहे मजे

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने बोला, ’22 साल की लड़की है और ये मालूम नहीं।’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पूछ भी सही बंदी से रही.. नाम सुनते ही भाभी के चेहरे पर मुस्कान आ गईं।’ तो कुछ लोग इस पर शिवानी को ट्रोल करते हुए कह रहे है कि वो नाटक कर रही है, उसे सब पता है।

यह भी पढ़ें:13 साल छोटी के बाद 10 साल बड़ी हसीना संग उछला नाम तो एक्टर बोला-मैंने तो आज तक…

First published on: Jul 20, 2024 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.