Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss OTT 3) के घर में अब सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हर दिन शो में कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा है जो हैरान कर रहा है। वहीं शो इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि एविक्शन के साथ नॉमिनेशन की भी लाइन सी लग गई है। पहले हफ्ते में 2 कंटेस्टेंट नीरज गोयत और पायल मलिक घर से बाहर हुए तो वहीं इस हफ्ते पौलोमी दास का सफर खत्म हो गया है।
पौलोमी का सफर हुआ खत्म
बीते दिन के एपिसोड में एक्ट्रेस पौलोमी दास का सफर खत्म हो गया है। दरअसल वो घर में हुए नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस के द्वारा नॉमिनेट हुई थीं। इसके पीछे की वजह थी मनीषा के साथ मिलकर उस कंटेस्टेंट के नाम पर फैसला ना ले पाना जिसे नॉमिनेट करना था। ऐसे में बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेट कर दिया और वो अब घर से भी बेघर हो गई हैं। इस एविक्शन ने लोगों को हैरान भी कर दिया है।
क्या लवकेश की छिन जाएगी स्पेशल पावर
ये तो सभी को पता है कि सभी कंटेस्टेंट के बीच एक बाहरवाला होता है। पहले सना सुल्तान को को जनता का एजेंट बनाया तो फिर साई केतन राव को। अब ये जिम्मा लवकेश कटारिया को दिया गया है। ऐसे में उन्होंने एविक्शन के लिए सभी घरवालों ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बचाने के लिए वोट किया, लेकिन बिग बॉस ने फाइनल डिसीजन लव के हाथ में दे दिया। ऐसे में लव ने स्पेशल पावर का लाभ उठाते हुए पौलोमी को घर से बेघर कर दिया। अब वो लोगों के द्वारा जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
Completely wrong decision by #LuvKataria #PoulomiDas was far deserving this #MunishaKhatwani #Munisha is in the house only to waste food
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 3, 2024
यूजर्स ने किया ट्रोल
अब सोशल मीडिया पर लव कटारिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पौलोमी का एविक्शन सही नहीं है, उनके साथ गलत हुआ है। वहीं लवकेश के इस फैसले की निंदा करते हुए लोगों ने उनकी स्पेशल पावर छिनने की मांग की है। अब देखना होगा कि बिग बॉस यूजर्स की डिमांड पूरी करते हैं या नहीं।
इन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
घर में टेंशन का माहौल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब एक बार फिर से नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार एक बार 8 घरवाले नॉमिनेट होने वाले हैं जिनके नाम जानकर आप हैरान हो जाएंगे। इन कंटेस्टेंट के नाम हैं
EXCLUSIVE #BIGGBOSSOTT3
8 Nominated contestants this week.#LuvKatria has to decide , if HM will nominate 1 or upto 6 Contestants #VishalPandey #RanveerShorey #ArmaanMalik #DeepakChaurasia #SaiKetanRao #SanaMakbul #SanaSultan and #Manisha
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 3, 2024
1. Armaan Malik
2. Vishal Pandey
3. Sana Makbul
4. Ranveer Shorey
5. Sai Ketan Rao
6.Deepak Chaurasia
7. Manisha
8. Sana Sultan
अब देखना होगा कि इन सभी में से कौन वो कौन होगा जो घर से बेघर हो सकता है।
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की प्रेग्नेंसी का करीबी ने किया दावा