Bigg Boss ott 3 Fixed Winner: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ जियो सिनेमा पर इस समय सबसे चर्चित शो बना हुआ है। अभी तक शो से तीन कंटेस्टेंट बेघर हो चुके हैं और लगातार शो की पॉपुलैरिटी भी बढ़ती जा रही है। अब तक दर्शकों ने भी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट चुन लिए हैं, जिनका वो लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। हाल ही में शो से एक्ट्रेस और मॉडल पौलमी दास आउट हुई हैं और घर से बेघर होते ही उन्होंने शो के मेकर्स की पोल खोल दी है। पौलमी ने मेकर्स का मास्टरप्लान बताते हुए ये भी बता दिया है कि इस सीजन का विनर फिक्स है।
फिक्स हैं बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर!
बिग बॉस ओटीटी 3 से मिड वीक इविक्शन में पौलमी दास आउट हो गई हैं। अब शो से आउट होते ही पौलमी दास शो को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं और इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। @real_khabri_1 की रिपोर्ट के मुताबिक, पौलमी दास ने शॉकिंग खुलासा किया है कि लव कटारिया की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन बिग ब़स उन्हें घरवालों की आपसी सहमति से आउट कर देंगे। क्योंकि नैजी को विनर फिक्स (Bigg Boss ott 3 Fixed Winner) कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3 के मिड वीक एविक्शन में Poulomi Das क्यों हुईं बाहर, 5 कारण
एक और रैपर बनेगा बिग बॉस विनर?
अब इस खबर में सच है या झूठ। इसका फैसला तो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के फिनाले के बाद ही साफ होगा। अगर ये खबर सच निकलती है, तो नैजी बिग बॉस का खिताब जीतने वाले दूसरे रैपर बन जाएंगे। दरअसल, उनसे पहले बिग बॉस 16 की ट्रॉफी रैपर एमसी स्टेन अपने नाम कर चुके हैं।
शिवानी पर निकाली भड़ास
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से बेघर होने के बाद दिए इंटरव्यू में पौलमी दास ने शिवानी कुमारी पर अपनी भड़ास निकाली है और कहा है कि वो कभी जिंदगी में दोबारा शिवानी की शक्ल नहीं देखना चाहेंगी। इसके अलावा उन्होंने शिवानी पर इल्जाम लगाया है कि उसे बोलने की तमीज नहीं है और वो दूसरों पर भद्दे कमेंट करती है।
यह भी पढ़ें:Bigg Boss OTT 3: Poulomi Das के बोल्ड लुक देख हो जाएंगे मदहोश! देखें 5 इंस्टाग्राम पोस्ट