TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss OTT3 कंटेस्टेंट के घर गूंजी किलकारी, पापा बने यूट्यूबर Adnaan Shaikh

Adnaan Shaikh Become Father: यूट्यूबर अदनान शेख पापा बने गए हैं, जो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आए थे। अदनान शेख ने खुद इंस्टाग्राम पर ये गुडन्यूज फैंस को दी है।

अदनान शेख बने पापा (Image Credit: Instagram)
Adnaan Shaikh Become Father: बिग बॉस ओटीटी 3 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले यूट्यूबर अदनान शेख के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है। अदनान शेख शादी के 1 साल बाद पापा बन गए हैं और उनकी पत्नी आयशा ने पहले बच्चे को जन्म दिया है। अदनान शेख ने सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर कर ये खुशखबरी अपने चाहने वालों के साथ शेयर की है। अदनान शेख के पापा बनने की खबर सुनते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर उनको बधाई देना शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें: इन पाकिस्तानी स्टार्स से हटा बैन! भारत में दिखने लगे इंस्टाग्राम अकाउंट

पापा बने अदनान शेख

अदनान शेख ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स गोदी में बच्चा पकड़े खड़ा है। वीडियो के ओपन होते ही उसमें एक पालना दिखाई देता है और उसके साथ लिखा नजर आता है, 'वेलकम टू द वर्ल्ड... इट्स बेबी बॉय।' अदनान की पत्नी आयशा ने बेटे को जन्म दिया है, कपल ने सितंबर 2024 में शादी रचाई थी।

बेटे के पिता बने यूट्यूबर

अदनान शेख के घर बेटे का जन्म हुआ है और पापा बनकर वो बेहद खुश हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'अल्लाह ने हमें हमारे प्यारे बच्चे का आशीर्वाद दिया है! मैं अपनी फीलिंग और इमोशन को बयां नहीं कर सकता। बहुत आभारी हूं...प्लीज अपनी दुआओं में रखियेगा।'

शादी के 9 महीने बाद बने पेरेंट्स

अदनान शेख ने आयशा के साथ सितंबर 2024 में निकाह किया था और अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। शादी के 9 महीने बाद कपल माता-पिता बन गए हैं। मगर अबतक यूट्यूबर ने अपनी वाइफ का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है, वो हमेशा फेस पर मास्क लगाए दिखाई देती हैं। अदनान शेख ने आयशा जब आयशा से शादी की थी, उसके कुछ समय बाद काफी विवाद भी हुआ था। यह भी पढ़ें: Vikrant Massey ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में क्यों छोड़ा ‘धर्म’ का कॉलम? वजह जान होंगे हैरान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.