Bigg Boss OTT 3 Double Eviction Before Finale: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के फिनाले को अब कुछ ही घंटे बाकी हैं। हर किसी को इंतजार है तो बस ग्रैंड फिनाले का जब उन्हें उनका विनर मिल जाएगा। घर में अभी सिर्फ 7 ही कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। जिनमें से फिनाले से पहले 2 धांसू कंटेस्टेंट का एविक्शन हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया। ऐसे में अब जनता को और बिग बॉस मेकर्स को टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल गए हैं। अब ये जानने की जिज्ञासा बढ़ गई है कि वो दो कौन हैं जो घर से बेघर होने वाले हैं। हां पहले ही ये बता दें कि आपको भी इन दोनों के नाम जानकर हैरानी तो होगी ही। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कि वो दो कौन हैं? और किसने बनाई टॉप 5 में जगह…
लवकेश कटारिया का सफर हुआ खत्म
वैसे तो लवकेश कटारिया के लिए सभी यही कह रहे थे कि वो विनर बन सकते हैं। लेकिन अब जैसे ही उनके एविक्शन की खबर सामने आई तो बड़ा झटका लगा। बिग बॉस का घर हो और ट्विस्ट और टर्न ना आएं ऐसा तो हो नहीं सकता। ऐसा ही कुछ अब फिनाले से पहले होने वाले एविक्शन में हुआ है। ट्रॉफी के बहुत नजदीक आने वाले लव का बिग बॉस ओटीटी 3 के घर का सफर खत्म हो गया है। ये एविक्शन सच में काफी शॉकिंग रहा।
🚨 BREAKING & CONFIRMED – DOUBLE EVICTION!
Luv Kataria and Armaan Malik has been EVICTED from #BiggBossOTT3 house in the FINALE week#BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 30, 2024
दूसरा कौन जो हुआ घर से बाहर
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में एक ऐसा इंसान है जो अक्सर विवादों में रहा है। जी हां आप सही समझे हम बात कर रहे हैं अरमान मलिक की जो अपनी दो बीवियों के साथ घर के अंदर आए थे। वो कभी विशाल को थप्पड़ मारने की वजह से चर्चा में रहे तो कभी अपनी बयानबाजी की वजह से। शुरू एंड कर नॉमिनेट हुए अरमान मलिक का अब बिग बॉस के घर से पत्ता कट गया है। जी हां आपने सही सुना, हमें भी ऐसा ही शॉक्ड लगा जब ये पता चला।
EXCLUSIVE and CONFIRMED
#BiggBossOTT3 #ArmaanMalik
s been ELIMINATED from the house— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 30, 2024
कैसे हुए लव और अरमान घर से बाहर
बिग बॉस के घर से अब लवकेश का सफर खत्म हो गया है। अब ये भी जान लेते हैं कि वो कैसे हुए घर से बाहर, आइए जान लेते हैं। दरअसल लवकेश और सना मकबूल को एविक्ट करने के लिए घर से सदस्यों को वोट करना था। इस टास्क में कृतिका मलिक, साई केतन राव, नैजी, सना मकबूल ने लवकेश को एविक्ट करने के लिए वोट किया। वहीं लवकेश, रणवीर शौरी ने सना मकबूल को घर से बाहर करने के लिए वोट किया। ऐसे में ये तो आप समझ ही गए होंगे कि कैसे लव एविक्ट हुए।
अरमान मलिक कैसे हुए एविक्ट
अब बात कर लेते हैं अरमान मलिक की वो कैसे घर से बाहर हुए। ये तो सभी को पता ही है कि अरमान मलिक शुरुआत से ही नॉमिनेट थे। ऐसे में इस बार के नॉमिनेशन में जो लोग थे वो अरमान मलिक, सना मकबूल, साई केतन राव, लवकेश कटारिया थे। अरमान को ऑडियंस ने बाहर करने का फैसला कर लिया।
TOP-5 of #BiggBossOTT3
☆ Ranvir Shorey
☆ Sana Makbul
☆ Naezy
☆ Sai Ketan Rao
☆ Kritika MalikComments – Who will WIN the show?#BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 30, 2024
कौन हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट
अब घर में बचे हैं सिर्फ 5 कंटेस्टेंट जो बन गए हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट। इसमें जिनके नाम हैं वो हैं सना मकबूल, नैजी, रणवीर शौरी, साई केतन राव, और कृतिका मलिक। अब इन 5 में से कौन बनेगा विनर ये तो फिनाले में ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 कंटेस्टेंट अरमान मलिक के घर से आई मौत की खबर