‘बिग बॉस 11’ फेम फिल्ममेकर जुबेर खान नए विवाद में घिर गए हैं। जुबेर पर मानहानि और धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। मुंबई की फेमस जुमा मस्जिद के ट्रस्टियों ने फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में 29 जून को सोशल मीडिया पर डाले गए एक वीडियो का जिक्र किया गया है। इस वीडियो में जुबेर खान ने कई आरोप लगाए थे। वहीं अब मस्जिद के ट्रस्ट के ट्रस्टी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए जुबेर पर केस दर्ज करया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: ‘माई नेम इज नॉट खान…’ Ram Kapoor ने Farah Khan को क्यों कही ये बात? वायरल हो रहा वीडियो
क्या है मामला?
जुबेर ने 29 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष नजीर तुंगेकर और शुएब खतीब ने मस्जिद के शौचालयों के ऊपर बने कमरों को बिना किसी अनुमति के 6 करोड़ रुपये से ज्यादा में बेच दिया। अब खतीब ने इस पर बात करते हुए कहा कि ये आरोप सरासर गलत हैं।
खतीब ने आरोपों को किया खारिज
खतीब ने कहा कि जिस सौदे की बात जुबेर कर रहे हैं वो पगड़ी सिस्टम के तहत एक कानूनी किराएदारी ट्रांसफर था। मतलब ये संपत्ति मस्जिद का हिस्सा नहीं है, इसका अलग सर्वे नंबर है और ट्रस्ट की दूसरी दुकानों जैसी ही है। अगर किसी को लगता है कि ये बिक्री गलत है, तो वह वक्फ बोर्ड, नगर निगम या पुलिस में शिकायत करे।
जुबेर ने भी कराई थी शिकायत दर्ज
वहीं दूसरी ओर जुबेर खान ने वीडियो में ये भी कहा था कि उन्होंने वक्फ बोर्ड, राज्य सरकार और वक्फ मंत्री से शिकायत की थी कि दो मंजिला इमारत बिना मंजूरी के बेची गई। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ट्रस्टी बड़े कब्रिस्तान में दान के नाम पर पैसे जुटा रहे थे, जो उसी ट्रस्ट के तहत आता है। हालांकि मस्जिद के ट्रस्टी खतीब ने इस सभी आरोपों को झूठा और गलत बताया और जुबेर पर मानहानि और धमकी देने का आरोप दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: मशहूर सिंगर का 23 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे Shim Jaehyun?