Devoleena Bhattacharjee Dance Video: टेलीविजन एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। हर साल की तरह इस साल भी टीवी की गोपी बहू ने इस साल अपने घर बप्पा लाई हैं, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ साझा की थी। ‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने अगस्त महीने में ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है और जल्द ही उनके घर नया मेहमान भी आने वाला है।
देवोलीना भट्टाचार्जी का नया वीडियो
इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी ने अब नया वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें वो गणपति विसर्जन करती दिखाई दे रही हैं। मगर इस वीडियो को देखकर एक्ट्रेस के फैंस को उनकी चिंता हो गई है, आइए बताते है कि आखिर क्यों फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की फिक्र कर रहे हैं।
गणपति विसर्जन में खूब नाची एक्ट्रेस
गणपति विसर्जन का वीडियो देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम (Devoleena Bhattacharjee Dance Video) पर अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पति और अपने दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में लाल रंग के लहंगा चोली में देवोलीना बप्पा की मूर्ति का सामने जमकर डांस कर रही हैं और उनके साथ-साथ कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं। गणपति विसर्जन के समय देवोलीना भट्टाचार्जी फुल जोश में दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें: 8 फिल्मों ने पार किए 200 करोड़; साउथ का इकलौता हीरो जिसने रचा इतिहास, न प्रभास और न रजनीकांत
फैंस को हुई प्रेग्नेंट देवोलीना की फिक्र
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि देवोलीना भट्टाचार्जी को उनकी दोस्त हाथ थामकर सीढ़ियों पर ले जा रही है। बेबी बंप को पकड़े हुए देवोलीना ने बढ़ चढ़कर गणपति विसर्जन में हिस्सा लिया। मगर इस तरह एक्ट्रेस को प्रेग्नेंसी के दिनों में बेबी बंप को पकड़े हुए डांस करते देख फैंस को चिंता हो गई है और वो कमेंट अपनी फिक्र भी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ आराम करो बाबा’, दूसरे यूजर ने कहा, ‘आप प्रेग्नेंट हो तो प्लीज ऐसे डांस मत करो और ध्यान रखो अपना प्लीज’ तो और यूजर ने बोला, ‘आपको सावधान रहना चाहिए।’
यह भी पढ़ें:एक्ट्रेस की प्राइवेट तस्वीरें लीक करने का लगा इल्जाम, टूटा रिश्ता, अब ब्रेकअप पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी