Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

चुनाव हारा Bigg Boss कंटेस्टेंट, 155 वोट मिलने के बाद EVM पर निकाली भड़ास

Ajaz Khan Defeat: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में एजाज खान को शर्मनाक हार मिली है, क्योंकि वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एजाज को महज 155 वोट मिले है, जिसकी वजह से उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव में अपनी हार के बाद एजाज खान ने EVM पर अपनी हार का सारा ठीकरा फोड़ा है।

ajaz khan tweet
ajaz khan

Ajaz Khan Defeat: टेलीविजन के विवादित एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान अपनी हार की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में एजाज खान को शर्मनाक हार मिली है, क्योंकि वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एजाज को महज 155 वोट मिले है, जिसकी वजह से उन्हें लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव में अपनी हार के बाद एजाज खान ने EVM पर अपनी हार का सारा ठीकरा फोड़ा है।

महाराष्ट्र चुनाव हारे एजाज खान (Ajaz Khan Defeat)

एजाज खान सोशल मीडिया पर तो हमेशा से ही एक्टिव रहते हैं और अक्सर ही कोई ना कोई विवादित बयान देते रहते हैं। चुनाव में अपनी हार के बाद टीवी एक्टर ने एक्स पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ईवीएम मशीन पर सवाल उठाया है और इसके साथ ही खुद को सोशल वर्कर बताया है।

यह भी पढ़ें: ‘मेरी 1 साल की बेटी के साथ…’ Armaan Malik का यूट्यूबर सौरभ संग मारपीट पर शॉकिंग खुलासा

ईवीएम पर निकाली भड़ास

एजाज खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘ईवीएम का खेल है सब.. जो सालो से कॉन्टेस्ट करा रहे हैं और पॉलिटिक्स में हैं, बड़ी पार्टी, बड़ा नाम वो उम्मीदवार हार रहे हैं, फिर बहुत कम वोट लाए हैं। मैं तो सामाजिक कार्यकर्ता हूं जो लोगो की आवाज बनने की कोशिश करता हूं। और कोशिश करता रहूंगा। पर मुझे अफसोस है कि उन लोगों के लिए है जिनके पास पार्टी का नाम था, खुदका ट्रैक रिकॉर्ड था, जिन्होंने करोड़ खर्च किए 15 दिन में, वो बहुत बुरा हार गए। सब ईवीएम का खेल है भैया..’

ट्रोलर्स को एजाज ने दिया जवाब (Ajaz Khan Defeat)

एजाज खान ने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो बोल रहे हैं, ‘आप लोगों को इसकी परवाह है कि एजाज खान को कितने वोट मिले। सब जगह ब्रेकिंग न्यूज, सब जगह ट्रेंडिग कर रहे हो आप। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, मैं एक सोशल वर्कर हूं और हमेशा रहूंगा। देखो मेरे पास सेहत की दौलत है, इससे बड़ी कोई दौलत नहीं है।’

NOTA से भी मिले कम वोट

बता दें कि एजाज खान चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से चुनावी मैदान में उतारे गए थे। मगर एजाज को सिर्फ 155 ही वोट मिले है और उनको NOTA (इनमें से कोई नहीं) से भी कम वोट मिले है। एजाज की इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ऐसे में कम वोट मिलने पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव में एक्टर को मिली करारी हार, Nota से पिछड़े, इंस्टा पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स, वोट मिले 146

First published on: Nov 24, 2024 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.