Puneet Superstar Beaten Video Viral: सोशल मीडिया की दुनिया पर छाने वाले बिग बॉस ओटीटी 2 के एक्स कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो से सबको चौंका देते हैं। उनकी वीडियो पर क्या देखने को मिल जाए ये कोई नहीं जानता। हाल ही में पुनीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें दो युवक पुनीत को जमकर पीटते दिखाई दे रहे हैं। मामला पैसों से जुड़ा लग रहा है। आइए आपको बताते हैं आखिर पूरा माजरा क्या है।
बड़े विवाद में फंसे पुनीत?
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिख चुके पुनीत बड़े विवाद में फंस गए हैं। वीडियो में एक शख्स पुनीत का मारते हुए कह रहा है, ‘ये प्रमोशन के पैसे खा लेते है और प्रमोशन नहीं करता। जो मेरे साथ किया है उसके लिए मुझसे माफी मांग।’ वहीं पुनीत भी वीडियो में उस शख्स से हाथ जोड़ माफी मांगते दिखाई देते हैं। पुनीत कहते हैं, ‘मैंने जो किया वो गलत था। मैं सबके सामने माफी मांग रहा हूं।’
Full Clip of Puneet Superstar got beaten up
(Context: He took the money for Promotion but didn’t promoted the Brand)pic.twitter.com/10yB8KAuXk https://t.co/9czIh6sGBJ— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 21, 2024
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: हारकर भी जीते करणवीर, दिग्विजय ने खोली शिल्पा के रिश्ते की पोल
दो युवकों ने जमकर की धुनाई
वीडियो में दोनों युवकों ने पहले पुनीत को थप्पड़ मारे फिर उठक-बैठक करने के लिए भी कहा। वहीं अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। लोग ये भी कह रहे हैं कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड भी हो सकता है। हालांकि वीडियो में ही पुनीत ने दोनों से माफी मांग ली है।
कौन हैं पुनीत?
वहीं आपको बता दें कि पुनीत अजीबो-गरीब वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियोज में पुनीत कहीं नाले में नहाते नजर आते हैं तो कहीं गोबर खाते हुए भी दिखाई देते हैं। पुनीत बिग बॉस ओटीटी 2 में भी दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने महज 12 घंटे में ही सबकी नाक में दम कर दिया था। वहीं बिग बॉस की प्रॉपर्टी भी तहस-नहस कर दी थी। इसके बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan के साथ Shalini Passi का क्या है कनेक्शन? गौरी संग रिश्तों पर की बात