Bigg Boss 19: कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन में आए दिन कोई न कोई नया बवाल खड़ा हो रहा है। अब तक शो के 4 एपिसोड टेलीकास्ट हो गए हैं। इस दौरान घरवालों के बीच कई खाने और घर के काम को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है। इसी बीच घर में एक नया ऐप रूम शुरू किया गया है। वहीं, एविक्शन के नाम पर फरहाना को सीक्रेट रूम में रखा गया। जिनकी अब घर में वापसी होने वाली है। लेकिन बीबी 19 के हाउस में एंट्री पूरी तरह से गौरव खन्ना के हाथ होगी। जिसके लिए गौरव को घर का राशन तक कुर्बान करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं कि गौरव घर के राशन और फरहाना भट्ट किसे चुनते हैं।
किसे चुनेंगे गौरव?
‘बिग बॉस 19’ में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। ताजा अपडेट के अनुसार, सीक्रेट रूम में बैठी फरहाना भट्ट जल्द ही मुख्य घर में वापसी करने वाली हैं। लेकिन घर में उनकी एंट्री और एग्जिट का पूरा फैसला गौरव खन्ना के हाथ में होगा। शो में गौरव को बिग बॉस की तरफ से दो ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें एक तरफ फरहाना की घर में वापसी होगी और दूसरी तरफ सभी घरवालों के लिए हफ्तेभर का आधा राशन होगा। गौरव को इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनने को कहा जाएगा। कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि गौरव ने घर के राशन की बजाय फरहाना की वापसी वाले ऑप्शन को चुना है।
🚨 BREAKING! Bigg Boss has introduced a new App Room showing contestants’ good and bad trending.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 28, 2025
☆ Farhanna was asked to pick a contestant to enter the room.
☆ She chose Gaurav Khanna, and the room turned red, indicating bad trending.
☆ Inside, Gaurav was given two tough…
यह भी पढ़ें: Pati Patni Aur Woh Do के सेट पर डायरेक्टर की पिटाई, प्रयागराज से Video Viral
गौरव को लेकर ऐप रूम में खुलासा
फरहाना की वापसी से पहले बिग बॉस के घर में एक नया ऐप रूम शुरू किया जाएगा। इस रूम में जो भी कंटेस्टेंट जाएगा, उसे ये दिखाया जाएगा कि घर के बाहर सोशल मीडिया पर उनको लेकर अच्छा और बुरा कैसा ट्रेंड चल रहा है। बिग बॉस ने फरहाना को एक कंटेस्टेंट चुनने को कहा, जो इस ऐप रूम जाएगा। इसके लिए फरहाना तुरंत गौरव को चुनती है। इसके बाद गौरव जैसे ही ऐप रूम जाते हैं, पूरा कमरा लाल हो जाता है, जो उनको लेकर खराब ट्रेंड्स का संकेत है।