Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन कोई न कोई बवाल हो रहा है, जिसकी वजह से शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इसके अलावा शो में टास्क के दौरान घरवाले अपनी लिमिट भी क्रॉस कर रहे हैं. वहीं, शो में हुई दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने पूरे घर के माहौल को बदल कर रख दिया है. इसी तरह लड़ते-झगड़ते वीकेंड का वार आ गया. जहां सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई. वहीं, इस बार कोई एक सदस्य घर से बेघर होने वाला है. चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट शो को अलविदा कहने वाला है?
कौन-सा कंटेस्टेंट होगा एविक्ट?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें बसीर अली, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे और जीशान कादरी का नाम शामिल है. सोशल मीडिया फेनपेज BBTak की रिपोर्टस के अनुसार, इस हफ्ते जिस सदस्य का सफर खत्म होने वाला है, वो जीशान कादरी है. रिपोर्ट्स हैं कि जीशान कादरी इस हफ्ते घर से बेघर होने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: इन टीवी स्टार्स ने मनाया अपना पहला करवा चौथ; एक की तो 11 दिन पहले हुई शादी
दोस्ती पर पड़ सकता है गहरा असर?
ऐसा माना जा रहा है कि जीशान कादरी के एविक्ट होने के बाद बिग बॉस 19 के घर का माहौल बदल जाएगा. इसके अलावा जीशान के जाने से नीलम गिरी और तान्या मित्तल की दोस्ती और उनके ग्रुप पर गहरा असर पड़ सकता है. वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि जीशान कादरी के जाने के बाद तान्या मित्तल और नीलम गिरी अपनी दोस्ती को संभालते हुए अपने ग्रुप को कितना जोड़कर चल पाती हैं.
प्रणीत मौरे का कॉमेडी शो
इसी बीच शो के मेकर्स ने इस हफ्ते के वीकेंड के वार का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सलमान खान घर वालों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं घर में सभी कंटेस्टेंट के लिए प्रणीत मौरे का एक स्टैंडअप कॉमेडी शो रखा गया.