TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19: क्या फरहाना भट्ट ढूंढ रहीं नेहल से लड़ाई का बहाना? कलेश से डरीं तान्या मित्तल

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में फरहाना भट्ट और नेहल की दोस्ती टूटने की कगार पर है. फरहाना की आंखें खुल चुकी हैं और अब वो नेहल से पीछा छुड़ाने का बहाना ढूंढ रही हैं. अब तान्या ने उन्हें कुछ ऐसा बताया है कि घर में जल्द ही एक बड़ा कलेश हो सकता है.

क्या तान्या की वजह से होगा फरहाना और नेहल का आमना-सामना? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: बीबी हाउस में कुछ रिश्ते वक्त के साथ उलझते जा रहे हैं. खासकर फरहाना भट्ट की सारी दोस्तियां दांव पर लग चुकी हैं. नेहल जो अब तक उनकी बेस्ट फ्रेंड थीं, अब फरहाना को उस दोस्ती पर भी शक हो रहा है. हाल ही में फरहाना इसे लेकर गौरव खन्ना से उनका पॉइंट ऑफ व्यू जानने की कोशिश कर रही थीं. अब फरहाना अपनी इस कन्फ्यूजन को लेकर तान्या मित्तल के साथ बैठीं. तान्या ने इस दौरान फरहाना को जो बताया, उसके बाद अब कभी भी घर में लड़ाई शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: दिवाली पार कितनी हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई? मशहूर संगीतकार क्लॉस डोल्डिंगर का हुआ निधन

तान्या ने फरहाना को बताया सच

फरहाना ने तान्या के साथ बैठकर बातें करते हुए पूछा कि उन्हें नेहल और उनकी दोस्ती के बारे में क्या लगता है? तो तान्या ने कहा कि उन्हें ये दोस्ती सिचुएशनशिप लगती है. तान्या ने फरहाना को ये भी बताया कि जब वो रूम में सो रही थीं, तो कुनिका सदानंद और नेहल नहीं जानते थे कि तान्या भी उस रूम में हैं और दोनों बातें कर रही थीं. तभी नेहल ने कहा, 'फरहाना में नकारात्मक एनर्जी है, लेकिन जब तक वो मुझ पर नहीं आ रही है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है. इन्हें पता नहीं था मैं जाग रही हूं.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने खोल दी अपने ही दोस्त की पोल, बेनकाब हुई बसीर की फर्जी लव स्टोरी

तान्या ने खोल दी नेहल की पोल

इसके बाद फरहाना ने तान्या से एक ही सवाल किया कि क्या वो ये बात नेहल से बोल सकती हैं? तो तान्या ने जवाब दिया, 'यार बहुत लड़ाई होगी. मैं कलेश नहीं चाहती हूं क्योंकि मुझे ना घर से चिट्ठी मिली है न कुछ.' तो फरहाना ने तान्या को कहा, 'अगर तू बोलेगी तो शायद मेरे रास्ते, जो मैं करना चाहती हूं थोड़ा आसान हो जाएगा मेरे लिए. सच बताऊं तो अब मैं भी खुश नहीं हूं इस दोस्ती से. पहले एक कम्फर्ट जोन लगता था फ्रेंडशिप में, अब नहीं लगता. बोझ लगने लगी है.'

लड़ाई में नाम आने से डर गईं तान्या

फरहाना की बात सुनकर तान्या ने उनसे कहा, 'मैं बोल दूंगी, वो लोग चढ़ेंगे मुझ पर, भयंकर लड़ाइयां होंगी. भयंकर चढ़ेंगे वो मुझ पर, दोनों एकदम चुड़ैल हैं और मुझे खाने ही आई हैं शो में, लेकिन तूने पूछा और तुझे पता है कि मैं झूठ बोल नहीं पाती. मैंने बोल दिया. आपको बता दें, फरहाना इस बात से भी अपसेट हैं कि नेहल ने कहा है कि वो 7 हफ्तों से फरहाना को जानती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं पाईं. अब फरहाना को ये बात समझ नहीं आ रही कि अगर नेहल उन्हें समझ नहीं पाईं, तो वो उनकी दोस्त कैसे हैं?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.