TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘तुम नकली हो तान्या मित्तल…’, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के एक्स बॉयफ्रेंड ने खोली पोल-पट्टी

Tanya Mittal In Bigg Boss 19: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल के कथित एक्स बाॅयफ्रेंड बलराज सिंह ने एक वीडियो के जरिए उनकी आलोचना की है। साथ ही उन्हें फर्जी इंसान बताया है।

Photo Credit- X

Tanya Mittal In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल जब से शो में आई हैं, वह सिर्फ घर के अंदर ही नहीं बाहर भी चर्चा बटोर रही हैं। अपनी लग्जरी लाइफ और 150 से ज्यादा बॉडीगार्ड को लेकर उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया। अब तान्या के कथित एक्स बॉयफ्रेंड और कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने एक वीडियो शेयर करते हुए उनके खिलाफ जहर उगला है। यही नहीं अपने वीडियो में उन्होंने इन्फ्लुएंसर को नकली कहते हुए कई आरोप भी लगाए हैं।

बलराज सिंह ने तान्या पर लगाए आरोप

सोशल मीडिया पर बलराज सिंह का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बिग बॉस 19 में नजर आ रहीं तान्या मित्तल पर फर्जी आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा है, 'हमारी दोस्ती इसलिए ही नहीं टिक पाई क्योंकि तुम नकली हो। तुम्हारी सबसे बड़ी प्रॉब्लम संतुष्टि है। अगर तुम्हें किसी से कुछ कहने का मन करता है तो तुम उसे अपना दोस्त बना लेती हो। अपनी संतुष्टि के लिए उससे कह देती हो और बाद में उसे छोड़ देती हो।'

चांदी की बोतल को लेकर की आलोचना

बता दें कि तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में चांदी की अपनी बोतल लेकर आई हैं। उन्होंने सलमान खान से कहा था कि वह सिर्फ चांदी की बोतल में ही पानी पीती हैं। इस पर पलटवार करते हुए बलराज सिंह ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है…प्लास्टिक की बोतल में भी पानी पिया जा सकता है और ग्लास में भी। हंसी-मजाक में आप बोलते हो तो कोई बात नहीं। पर आपकी रियलिटी सामने आने वाली है।'

तान्या को दी चेतावनी

वीडियो में बलराज सिंह ने तान्या मित्तल को चेतावनी भी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर वह बिग बॉस 19 में काफी वक्त तक टिकना चाहती हैं तो उन्हें अपनी नकली इमेज से बाहर निकलना होगा। उन्हें ऑडियंस को अपना रियल नेचर दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 को मिला नया कैप्टन, अब घरवालों पर हुकूमत चलाएगी सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.