Tuesday, 7 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मैं फिर फेंक दूंगी…’, Bigg Boss 19 में आते ही Malti Chahar ने Tanya Mittal को पूल में फेंका; सिसक-सिसक कर रोईं कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच टेंशन बढ़ने वाली है. नॉमिनेशन टास्क में बड़ा तमशा होगा और मालती गुस्से में तान्या का मास्टर प्लान सबके सामने रिवील कर देंगी. अब तान्या को फूट-फूटकर रोते हुए देखने का मौका मिलने वाला है. शो में क्या होगा? चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 19, Tanya Mittal, Malti Chahar
तान्या को मालती ने पूल में मारा धक्का. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में तान्या मित्तल और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर के बीच टेंशन शुरू हो गई है. जबसे मालती ने इस घर में कदम रखा है, तान्या उन्हें कोल्ड वाइब्स दे रही हैं. मालती अगर जीशान कादरी या अमाल मलिक से भी बात करती हैं, तो तान्या जेलस हो जाती हैं. एक ही दिन में दोनों के बीच दुश्मनी होती हुई नजर आ रही है. अब लगता है मालती ने भी इरादा कर लिया है कि वो तान्या को नहीं छोड़ने वालीं. अब नॉमिनेशन टास्क के दौरान मालती ने कुछ ऐसा कर दिया कि तान्या मित्तल फूट-फूटकर रोने लगीं. शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि घर में बड़ा तमाशा होने वाला है.

यह भी पढ़ें: मिलियन फॉलोअर्स वालीं Maithili Thakur एक पोस्ट से कमाती हैं कितने पैसे? DU से ग्रेजुएट हैं सुरों की मलिका

मालती ने नॉमिनेशन टास्क में तान्या को पूल में धकेला

दरअसल, घर में नॉमिनेशन टास्क चल रहा है और इसमें मालती चाहर डायन बनी हुई हैं. वो दोनों टीम में से एक-एक कंटेस्टेंट को पूल में धक्का मारकर नॉमिनेट कर रही हैं. इस बार वो तान्या को भी पूल में धकेल देंगी. मालती ने तान्या को जोरदार धक्का दिया है और ये देखकर सभी घरवाले हैरान रह गए. इसके बाद शो में बड़ा तमाशा होने वाला है. तान्या पूल में गिरने के बाद सिसक-सिसक कर रो रही हैं. शहबाज बदेशा को गले लगकर भी तान्या सिम्पथी बटोर रही हैं. अब शो में उनके इस तरह रोने के बाद मालती उन्हें सबके सामने एक्सपोज करने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Bharti Singh को लेकर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सच, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हुई थी खास प्रेडिक्शन

तान्या के रोने पर मालती ने किया एक्सपोज

वीडियो में नजर आ रहा है कि बाथरूम में मालती खुद तान्या को रोता देखकर उनके पास जाती हैं और उनसे पूछती हैं कि वो रो क्यों रही हैं? हालांकि, उनके ड्रामे के बाद मालती खुद गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं, ‘रो जितना रोना है, मैं तुम्हें फिर फेंक दूंगी.’ इसके बाद वो गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और प्रणीत मोरे के ग्रुप में बैठकर तान्या का मास्टर प्लान रिवील करती हैं. मालती का कहना है कि तान्या सिर्फ साड़ी नहीं पहनतीं. जब उन्हें पता था कि टास्क में पानी में जाना है तो उन्होंने साड़ी क्यों पहनी थी.

अभिषेक के ग्रुप के सामने खोली तान्या की पोल

मालती ने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि तान्या अब ओवर कर रही है. वो साड़ी पहनकर ही इसलिए आई हैं ताकि वो इस तरह से रिएक्ट कर सकें. ये तान्या के तरीके हैं इम्पोर्टेंस पाने के, तुम लोगों को नहीं दिखा. तुम लोग पता नहीं क्या ही बातें करते हो यार….’ साथ ही मालती अब लोगों को ऑब्जर्व करने की सलाह देती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने जो-जो पॉइंट्स बोले हैं, वो जनता को भी सही लग रहे हैं. ऐसा लगता है कि मालती अब तान्या की सभी चाल एक्सपोज कर देंगी.

First published on: Oct 07, 2025 03:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.