Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. विकेंड का वार के बाद से शो का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है. पिछले हफ्ते जहां अशनूर कौर बिग बॉस के घर का रूल तोड़ने की वजह से बेघर हो गईं थीं. वहीं, शहबाज बदेशा कम वोट्स की वजह से एविक्ट हो गए. इसी बीच शो के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें तान्या मित्तल और गौरव खन्ना के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं होती दिखाई दे रही है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
तान्या और गौरव की लड़ाई
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो वीडियो में तान्या मित्तल और गौरव खन्ना के बीच लड़ाई की शुरुआत घर की ड्यूटी करने को लेकर होती है. प्रोमो में गौरव खन्ना घर की ड्यूटी बांटते समय तान्या मित्तल से तोड़े टोन में कहते हैं कि 'जो आपका मन करे, आप वो काम करिए.' इस पर तान्या भड़क जाती हैं और कहती हैं कि 'मेरे साथ आप आराम से बात करिए गौरव.'
यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein की कमाई में तीसरे दिन आया उछाल, फिल्म ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
ऐसे घमंडी कैप्टन…
इसके जवाब में गौरव कहते हैं कि 'मैं तो ऐसे ही बात करूंगा… तुम्हें नहीं रहना यहां तो निकलो यहां से जाओं.' इस पर तान्या कहती हैं कि 'आप मेरे साथ इस तरह बत्तमीजी से बात नहीं कर सकते.' फिर गौरव ने कहा, 'मैं तो ऐसे ही बात करूंगा.' इसके बाद तान्या कहती हैं कि 'मैं अपना खाना खुद बनाऊंगी. मुझे ऐसे घमंडी कैप्टन के लिए काम नहीं करना है.
मैं यहां नौकर नहीं…
इसके साथ ही तान्या गौरव से कहती हैं कि 'कुछ भी हो जाए, मैं बत्तमीजी में किसी टोन और घमंड को नहीं लूंगी. मैं यहां किसी नौकर नहीं हूं.' बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर में मीडिया की एंट्री होगी, जहां मीडिया घरवालों से तीखे सवाल करेंगी.