Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में पिछले हफ्ते फैमिली वीक चल रहा था. जहां सभी कंटेस्टेंट के घरवाले बीबी हाउस में आए. ये पूरा हफ्ता काफी इमोशनल और मस्तीभरा रहा. जहां सभी घरवालों ने एक-दूसरे के फैमिली मेंबर्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए. इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुनिका सदानंद, अमाल मलिक और शहबाज को जमकर फटकार लगाई. इस बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें शो के 2 कंटेस्टेंट को टीवी की क्वीन ने एक खास ऑफर दिया है. चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं.
एकता कपूर का नया ऐप
‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में शो के स्टेज पर सलमान खान के साथ टीवी क्वीन कही जाने वाली प्रोड्यूसर एकता कपूर खड़ी दिखाई दी. यहां एकता कपूर ने बताया कि बहुत ही जल्द उनका ऐप लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम उन्होंने बालाजी एस्ट्रो ऐप रखा है. एकता ने बताया कि इस ऐप का फेज वन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि वो अपने इसी ऐप के प्रमोशन के लिए शो में आई हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं जिगीषा भानुशाली? जो बनी यूट्यूबर Thugesh की पत्नी, ‘फुकरा इंसान’ ने दी बधाई
इन 2 कंटेस्टेंट का लगा जैकपॉट
प्रोमो में एकता आगे कहती हैं कि उनके लिए हमेशा से ये रिवाज रहा है कि वो सलमान खान के शो बिग बॉस के किसी एक कंटेस्टेंट को ऑफर जरूर देती हैं, लेकिन इस बार वो शो के 2 कंटेस्टेंट्स को अपने शो का ऑफर दे रही हैं. इसके बाद एकता कपूर ने कहा कि वो अपने शो के लिए अमाल मलिक और तान्या मित्तल को कास्ट करना पसंद करेंगी. ये ऑफर सुनते ही तान्या खुश हो गईं.
Ekta Kapoor announced Amaal Mallik and Tanya Mittal for her next show.pic.twitter.com/c5x8uWn4Sl
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 22, 2025
एकता ने की तान्या की तारीफ
इसके बाद एकता ने की तान्या की तारीफ करते हुए कहा कि तान्या का राहु 10 में है और जिनके राहु 10 में है, वे दुनिया को बस में कर लेते हैं. एकता कपूर के ये कहने पर तान्या ने उन्हें कहा कि ये उनके सपने पूरे होने जैसा है. इस दौरान सलमान खान ने मजे लेते हुए कहा कि लेकिन तान्या, एकता के सीरियल में ये रोल एक गरीब लड़की का है, तो इसे कैसे कर पाओगी? इसके बाद सभी घरवाले हंसने लगते हैं.