Wednesday, 1 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘लड़कियों की बिकिनी सही, तो लड़को का…’; Bigg Boss 19 में Shehbaaz और Kunickaa में बीच ‘अंडरवियर’ बना मुद्दा

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अंडरवियर पर मुद्दा बन गया है. कुनिका और शहबाज के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि फैंस भी हैरान रह गए. अब दोनों में से कौन सही है? उस पर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है. अंडरवियर पर नेशनल टीवी पर डिसकशन चल रहा था.

Bigg Boss 19, Shehbaaz Badesha, Kunickaa Sadanand
'अंडरवियर' पर गरमाया मुद्दा. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में शुरू से ही वीमेन कार्ड खेला जा रहा है. नेहल, फरहाना जैसे कंटेस्टेंट्स पर लड़की होने का फायदा उठाने के आरोप लग चुके हैं. वहीं, अब शहबाज बदेशा और कुनिका सदानंद के बीच हुए मुद्दे के बाद फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं कि कौन सही है और कौन गलत? हाल ही के एपिसोड में आपने देखा होगा कि शहबाज और कुनिका के बीच अंडरवियर को लेकर एक मुद्दा खड़ा हुआ और देखते ही देखते पूरा घर उस मामले में इन्वॉल्व हो गया. कुछ लोगों ने कुनिका का सपोर्ट किया तो कुछ शहबाज के समर्थन में दिखे.

यह भी पढ़ें: ‘दुख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता…’, ‘पवित्र रिश्ता’ एक्ट्रेस Priya Marathe के निधन के बाद छलका पति का दर्द

अंडरवियर पर हुआ बवाल

दरअसल, शहबाज खुले में अपने कपड़े बदल रहे थे. वहां, पर लड़कियां भी मौजूद थीं. जैसे ही कुनिका ने देखा कि शहबाज सबके सामने अपनी पैंट पहन रहे हैं, तो उन्होंने फौरन शहबाज को टोक दिया कि वो बाथरूम में कपड़े बदला करें, लड़कियों के सामने अंडरवियर में अच्छा नहीं लगता. तब तो शहबाज ने उनकी बात में हामी भर ली, लेकिन ये बात उन्हें इतनी चुभी कि वो बार-बार सफाई देते और सवाल उठाते हुए नजर आए. शहबाज ने फरहाना, तान्या और बाकी फीमेल कंटेस्टेंट्स को अपने सपोर्ट में लेकर कुनिका के सामने उनसे पूछवाया कि उन्हें शहबाज के कपड़े चेंज करने से प्रॉब्लम होती है? लड़कियों ने शहबाज का सपोर्ट करते हुए कहा कि सभी लड़के ऐसी ही घूमते हैं और उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है.

यह भी पढ़ें: Student of the Year 2 फेम एक्टर गिरफ्तार, 40 करोड़ के ड्रग्स से जुड़ा है मामला

कुनिका की बात से हर्ट हुए शहबाज

जिसके बाद कुनिका ने कहा कि उन्हें इस बात से समस्या और वो अनकंफर्टेबल होती हैं. तो शहबाज ने भी उनके सबके सामने वैक्सिंग करने पर सवाल उठा दिए. यहां भी शहबाज रुके नहीं और वो सबको जाकर इस मुद्दे के बारे में बताने लगे. शहबाज ने कैमरे के सामने दोबारा पैंट उतारकर सबको दिखाया कि उन्होंने कितना बड़ा वाला अंडरवियर पहना हुआ था. ये मुद्दा बीच-बीच में फनी भी हुआ. शहबाज का कहना है कि वो शो के लिए महंगे अंडरवियर खरीदकर लाए हैं, यहां नहीं दिखाएंगे तो कहां दिखाएंगे? साथ ही उन्होंने ये भी सवाल उठाया है कि अगर लड़कियों का बिकिनी पहनकर घूमना ठीक है, तो लड़कों का अंडरवियर में सामने आना गलत कैसे है?

शहबाज ने नेशनल टीवी पर उठाया सवाल

शहबाज की ये बात सुनकर सभी घर वाले हंसे जरूर हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें गलत भी बता रहे हैं. मृदुल इस मामले में कुनिका की तरफ दिखे. कुनिका ने इसे मुद्दा नहीं बनाया, बल्कि उनके सामने अपनी बात रखी कि लड़कियों को इससे बुरा लग सकता है. शहबाज भी अपनी जगह ठीक हैं. दोनों की झगड़े में अब फैंस भी दोनों तरफ से बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

First published on: Oct 01, 2025 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.