TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19 से पहले देखें इसी थीम वाला शो, मिलेगा भरपूर ड्रामा; कहां और कब होगा स्ट्रीम?

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से पहले आप उसी के थीम जैसा अमेरिकन शो देख सकते हैं। इसमें भी आपको भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं ये किस ओटीटी पर उपलब्ध है?

Photo Credit- Instagram
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' भारतीय टीवी का सबसे ज्यादा चर्चित शो है। हर साल ऑडियंस इसके नए सीजन का इंतजार करते हैं। वहीं इस बार ये शो अगस्त में शुरू होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले आप इसी की थीम पर बना अमेरिकन शो 'बिग ब्रदर' देख सकते हो। मेकर्स इसका 27वां सीजन लेकर आए हैं। इस शो में आपको बिग बॉस की तरह ही भरपूर ड्रामा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं इस शो को आप कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं? यह भी पढ़ें: Aankhon Ki Gustaakhiyan की बॉक्स ऑफिस पर कैसी होगी शुरुआत? ओपनिंग पर टिकी सबकी निगाहें

शिल्पा शेट्टी भी आ चुकीं नजर

'बिग ब्रदर' एक ऐसा शो है जिसकी थीम पर ही भारतीय शो 'बिग बॉस' बना है। वहीं इसमें भी कई जाने-माने सेलेब्स पार्टिसिपेट करते हैं और तरह-तरह के टास्क परफॉर्म करते हैं। इस शो में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी ने भाग लिया था। वो इस शो के सीजन 5 में नजर आई थी और इस शो में उन्हें काफी पसंद भी किया गया था।

कहां और कब देखें शो?

वहीं अब इस शो का 27वां सीजन आया है। इसे आप ईटी/पीटी टीवी चैनल पर रात 8 बजे देख सकते हैं। वहीं अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो मिंट की रिपोर्ट के अनुसार ये आपको हुलु+ लाइव टीवी, डायरेक्ट टीवी और प्लूटो टीवी पर देखने को मिलेगा। वहीं पैरामाउंट+ प्रीमियम और प्लूटो टीवी पर आप इसकी लाइव फीड भी देख सकते हैं।

इस बार शो की थीम

शो की होस्ट जूली चेन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हर बार शो में 16 कंटेस्टेंट्स भाग लेते हैं, लेकिन इस बार 17 कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। जिस घर में ये रहेंगे उसका नाम होटल मिस्टेयर रखा गया है। वहीं 17वां मेहमान अभी रिवील नहीं किया गया है। वहीं इस बार की थीम को 'बिग ब्रदर: अ समर ऑफ मिस्ट्री' नाम दिया गया है। इससे साफ है कि इस सीजन में आपको ड्रामा के साथ-साथ रहस्यमयी चीजें भी देखने को मिलने वाली हैं। यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के कैफे पर चली गोलियां, अब सामने आया The Kaps Cafe का ऑफिशियल स्टेटमेंट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.