Bigg Boss 19: सलमान खान वीकेंड का वार पर क्या करने वाले हैं, इस पर फैंस की नजरें टिकी रहती हैं. सलमान खान ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स को गाइड करते हैं, बल्कि कई बार उन्हें एक्सपोज भी कर देते हैं. इस वीकेंड का वार भी कुछ ऐसा ही हुआ. सलमान खान ने दो कंटेस्टेंट्स को दुनिया के सामने एक्सपोज कर दिया, जो नंबर गेम के चक्कर में बस झूठी दोस्ती निभाकर ना सिर्फ बाकी घरवालों, बल्कि पूरी जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही है सलमान खान के बार-बार टोकने के बाद भी इन दोनों कंटेस्टेंट्स ने अपनी गलती नहीं सुधारी और भाईजान इनसे निराश दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें: Entertainment News: शाहरुख खान और ली जंग जे एक साथ नजर आए
लड्डू खिलाते हुए खेला झूठा गेम
आपको बता दें, वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों को एक स्पेशल टास्क दिया था, जिसमें उन्हें उस एक सदस्य को कड़वे लड्डू खिलाने थे, जिनकी दोस्ती का बोझ अब वो नहीं उठा पा रहे हैं. फेक फ्रेंडशिप एक्सपोज करते-करते इस टास्क में फेक कंटेस्टेंट्स एक्सपोज हो गए. बसीर अली ने जहां फरहाना भट्ट का नाम लिया और मृदुल तिवारी ने अशनूर कौर को लड्डू खिला दिया, वहीं गौरव खन्ना और अशनूर कौर डिप्लोमेटिक होते हुए नजर आए. सलमान खान ने साफ शब्दों में कहा था कि अपने ग्रुप से एक कंटेस्टेंट का नाम लेना है. बावजूद इसके गौरव और अशनूर ऐसा करने में फेल रहे.
यह भी पढ़ें: ‘अपने कमाए पैसों से…’ Rashmika Mandanna ने शेयर किया पहले धनतेरस किस्सा, खास शख्स को दिया था गिफ्ट
बैक फुट पर खेलते दिखे गौरव खन्ना
गौरव खन्ना से गेम की शुरुआत हुई और उन्होंने अपने ग्रुप में चल रही गलतफहमियों और पॉलिटिक्स के बावजूद अशनूर या अभिषेक को छोड़ अमाल मलिक को कड़वा लड्डू खाने को दिया. सलमान खान ने इस दौरान गौरव को टोका भी कि अपने दोस्त को ये लड्डू देना है, तो गौरव ने कहा कि उनका अमाल से रिश्ता अच्छा है. सलमान के समझाने के बाद भी जब गौरव ने टास्क सही से नहीं किया तो भाईजान भी निराश नजर आए और उन्होंने सबके सामने गौरव को कहा कि इसी को बैक फुट पर खेलना कहते हैं.
She is so strong for real. Sk is trying hard ki ash apne group Mai se kise ko laddo khilaye but she wasn't like others — she gave answer to sk and gave that laddo to nehal with apt reasoning. That's the queen 👏🔥.#ashnoorkaur #abhinoor #biggboss19 pic.twitter.com/Y0grMYFZ3w
— 𝕵•♪ (@BiggBossiyaJa3) October 18, 2025
सलमान ने किया अशनूर को एक्सपोज
जब अशनूर की बारी आई तो उन्होंने भी नेहल चूडास्मा को कड़वा लड्डू खिला दिया, जबकि वो उनके ग्रुप का ना तो हिस्सा हैं और ना ही उनकी दोस्त हैं. शो के होस्ट ने अशनूर को कई बार टोका और जब वो सच नहीं बोल रही थीं तो सलमान ने उन्हें धमकी भी दी कि ‘मैं नाम बताऊं और वर्ड तू वर्ड आपकी बातें भी रिपीट करूं तो आपने कही हैं? इतना ही नहीं सलमान ने अशनूर को गौरव को लड्डू खिलाने को भी कहा और वो फिर भी नहीं मानीं. इस बात से सलमान खान काफी डिस्पोइंट दिखे. इस टास्क में क्लियर दिखा कि अशनूर और गौरव के दिल में कुछ और है और शो में दोनों कर कुछ और रहे हैं.