कब शुरू होगा Bigg Boss 19? जानें सलमान खान के शो की बड़ी अपडेट
टीवी की दुनिया का सबसे चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' एक बार फिर सुर्खियों में चल रहा है। इस शो के फैंस और दर्शक बेसब्री से 'बिग बॉस 19' का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से शो के स्ट्रीम होने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। कभी इसके बंद होने की चर्चा, तो कभी प्रोडक्शन हाउस और चैनल के बीच मनमुटाव की खबरें सामने आईं। इन अफवाहों ने दर्शकों को काफी परेशान किया। लेकिन अब एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। न सिर्फ शो का अगला सीजन तय हो गया है, बल्कि सुपरस्टार सलमान खान भी एक बार फिर बिग बॉस 19 में बतौर होस्ट देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं क्या है 'बिग बॉस 19' से जुड़ी पूरी अपडेट।
क्या है नई अपडेट?
कुछ महीने पहले खबरें आई थीं कि शो का प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया (एंडेमोल शाइन इंडिया) और चैनल कलर्स टीवी के बीच अलगाव हो सकता है। इससे दर्शकों को यह डर सताने लगा था कि कहीं 'बिग बॉस' बंद न हो जाए या चैनल बदल न जाए। इसी तरह की अटकलें 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए भी लगाई जा रही थीं। लेकिन अब पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में साफ किया गया है कि Bigg Boss 19 जरूर आएगा और इसका निर्माण एंडेमोल शाइन इंडिया ही करेगा। यानी शो अपने पुराने फॉर्मेट और पहचान के साथ वपिस लौटेगा।
सलमान खान फिर से बनेंगे होस्ट
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बतौर बिग बॉस 19 को होस्ट के रूप में नजर आएंगे। पिछले सीजस के बाद लगातार अफवाहें उड़ रही थीं कि सलमान अब यह शो नहीं करेंगे। लेकिन एक्टर ने अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद शो से जुड़ने का फैसला लिया है। यह 16वां मौका होगा जब सलमान 'बिग बॉस' के मंच पर होस्टिंग करते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar की ट्यूमर सर्जरी में क्यों हो रही देरी? पति Shoaib Ibrahim ने वजह की रिवील
कब आएगा पहला प्रोमो और कब होगा प्रीमियर?
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बॉस 19' का पहला प्रोमो जून के लास्ट में शूट किया जाएगा। वहीं शो का प्रीमियर जुलाई के लास्ट तक होने की उम्मीद है। यानी फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि इस बार भी शो में वही ड्रामा, टास्क, और एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा जिसके लिए 'बिग बॉस' जाना जाता है। प्रोडक्शन हाउस दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखने का वादा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘उनका सोने का दिल…’, Hera Pheri स्टार ने Salman Khan के बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या है वजह?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.