Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. जिसकी वजह से शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच कैप्टेंसी हुई, जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान भी देखने को मिला. वहीं, साथ ही वहीं, इस दौरान नीलम गिरी और शहबाज बदेसा के बीच मस्ती-मजाक भी देखने को मिला. इस दौरान निलम ने कहा, 'अमाल जैसा लड़का चाहिए, क्योंकि उनके पास पैसा है.' चलिए आपको पूरा मामला समझाते हैं.
अमाल जैसा लड़का चाहिए…
दरअसल, बिग बॉस 19 के घर में बैठकर नीलम और शहबाज प्यार, पैसे और शादी पर बात कर रहे थे. इस दौरान नीलम ने शहबाज से मजाक में कहा कि 'मुझे अमाल जैसा लड़का चाहिए, उसके पास पैसा है और मैं उसके जैसे किसी से शादी कर सकती हूं. इसके अलावा, वह इंडस्ट्री से भी जुड़ा हुआ है.' तभी इस बातचीत के बीच में नीलम की बात पर सहमति जताते हुए कुनिका हंसकर कहती है कि 'आजकल की लड़कियों को पैसा देखकर शादी कर लेनी चाहिए. मैं तो नहीं कर पाई, लेकिन आजकल की लड़कियों को कर लेनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें:Kantara Chapter 1 ने 29वें दिन भी की करोड़ों की कमाई, महीने भर में बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म
शहबाज ने नीलम को कहा 'गोल्ड डिगर'
इस बीच, शहबाज ने नीलम पर तंज कसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि 'गोल्ड डिगर'. इस पर नीलम ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, 'तुम भी तो लोगों से पैसे मांगते फिरते हो अगर वे जीत जाते हैं, तो क्या फर्क पड़ता है?' इसके बाद शहबाज ने जवाब में कहा कि शहबाज ने जवाब दिया, 'तुमने अभी साबित कर दिया है कि अब प्यार जैसी कोई चीज नहीं होती, सिर्फ पैसा होता है.' इस पर नीलम कहती हैं कि 'हां, मुझे ऐसा लगता है.'
मालती और तान्या की जुबानी जंग
बता दें कि शो के नए प्रोमो में मालती चाहर और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त जुबानी जंग होते हुए दिखाई दी, जहां मालती ने पहले तान्या को धक्का दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई.