Bigg Boss 19 Mridul Tiwari: कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' की शुरुआत हो गई है। ग्रैंड प्रीमियर में होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस के घर के सभी सदस्यों से ऑडियंस को रूबरू करवाया। इसके साथ ही सलमान इस दौरान स्टेज पर सभी कंटेस्टेंट्स की टांग खींचते भी नजर आए। इसके अलावा उन्होंने प्रीमियर स्टेज पर फैंस को फिलाने वाली वाइब भी दी। जब 15वें कंटेस्टेंट के लिए शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच जनता का फैसला सुनाना था। यहां जनता का फैसला मृदुल तिवारी के हक में था। इसी के साथ मृदुल तिवारी ने बीबी19 हाउस में एंट्री ली। घर में जाते ही मृदुल तिवारी ने एक खास कंटेस्टेंट की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया। चलिए जानते हैं कि वो कंटेस्टेंट कौन हैं?
मृदुल तिवारी ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ
दरअसल, जब सलमान खान ने जब ग्रैंड प्रीमियर पर सभी 16 कंटेस्टेंट को इंड्यूस करवा दिया। इसके सभी घरवाले एक दूसरे मिले और उनसे बातें की। इस दौरान मृदुल तिवारी घर की विदेशी कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek) की तरह दोस्ती का हाथ बढ़ाते दिखे। वह नतालिया के साथ घर के डाइनिंग टेबल पर स्नेक्स खाते हुए बात करते दिखे।
नतालिया से मृदुल ने पूछा सवाल
इस दौरान नतालिया से मृदुल कई सारे सवाल पूछते हैं, जैसे 'आप कैसे आई?' और 'आप कहां रहती हैं?' इन सवालों के जवाब में नतालिया बताती है कि वह पॉलैंड से आई हैं। इस दौरान मृदुल ने नतालिया से कहा कि वह उनके देश की मेहमान हैं और उन्हें यहां काफी अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की इस कंटेस्टेंट ने एक रात में छोड़ी फिल्मी दुनिया, फिर की वकालत की पढ़ाई
तान्या मित्तल और प्रणित का विवाद
वहीं, दूसरी तरफ तान्या मित्तल और प्रणित मोरे एक-दूसरे से बात करते हुए दिखाई दिए। यहां दोनों ने एक-दूसरे से उनके विवाद के बारे में पूछा। तान्या मित्तल ने प्रणित मोरे से सीधे-सीधे पूछा कि उनका किस चीज को लेकर विवाद हुआ था। इस पर वह बताते हैं कि उनके किसी जोक को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। इसके बदले में प्रणित भी तान्या से उनके विवाद के बारे में पूछते हैं, जिसके जवाब में तान्या कहती हैं कि वो महाकुंभ वाला वीडियो वायरल हुआ था।