Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में जब भी कोई बदतमीजी करता है, या गाली-गलौज होती है, तो होस्ट उस कंटेस्टेंट को फटकार लगाने से नहीं चूकते. सभी कंटेस्टेंट्स पूरे हफ्ते चाहे जो मर्जी करें, लेकिन वीकेंड का वार पर सभी अदब से पेश आते हैं. किसी की भी सलमान खान के सामने गलत हरकत करने की हिम्मत नहीं होती, लेकिन अब लगता है दबंग खान का ये खौफ शो में खत्म हो गया है. मालती चाहर जो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई हैं, वो दिन पर दिन और भी ज्यादा रुड होती जा रही हैं. अब उन्होंने सलमान खान के सामने भी गंदी हरकत कर दी है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘राय नहीं पूछी…’, Mridul Tiwari पर फूटा Salman Khan का गुस्सा; टास्क में राय देना पड़ा भारी
मालती ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर
वीकेंड का वार पर सलमान खान ने अभिषेक बजाज को एक टास्क दिया था कि उन्हें मालती का हाथ देखना है. इस दौरान मालती ने अभिषेक के साथ सलमान खान की आंखों में सामने गलत हरकत कर दी और शो के होस्ट सिर्फ देखते रह गए. सलमान खान ने मालती को डांटना तो दूर, उन्हें समझाने के लिए एक शब्द भी नहीं कहा. आपको बता दें, जब सलमान खान ने अभिषेक को मालती का हाथ देखने के लिए भेजा था, तो मालती ने टास्क के दौरान अभिषेक को मिडिल फिंगर दिखाई थी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर ने खेला सबसे ‘डर्टी गेम’, प्रणीत मोरे के सामने हुईं एक्सपोज
सलमान का भी नहीं है मालती को खौफ
अभिषेक ने मालती से कहा, ‘चेहरे पर जो इमोशंस हैं, वो हाथों की लकीरों से बिल्कुल मैच नहीं करते. आप बिग बॉस के पहले हफ्ते का रिपीट टेलीकास्ट देती हैं.’ इसके बाद उन्होंने मालती को अपना अंगूठा दिखाने को कहा और फिर हाथ. हालांकि, मालती ने उन्हें एटीट्यूड दिखाते हुए मिडिल फिंगर दिखा दी. अभिषेक ने टास्क रोककर उन्हें वहीं टोक दिया कि वो गलत कर रही हैं. वो मालती को दोबारा करने के लिए बोलते हैं, तो वो उन्हें फिर मिडिल फिंगर दिखाती हैं और साथ ही झूठी सफाई भी देती हैं. सलमान खान के सामने मालती ने अभिषेक को ऊंगली दिखाने के बाद भी, गलती मानने की जगह उल्टे जवाब दिए. दोनों लड़ते रहे, लेकिन होस्ट बीच में नहीं पड़े.
Malti Chahar currently in #BiggBoss19
— BIGGBOSSFC (@BIGGBOSSOFC) October 12, 2025
Sister of Famouse Cricketer Deepak Chahar who played for Indian Cricket Team and CSK
Its 2nd time she showed middle fi@ger to a Boy
How's Her upbringing??
She comes to A Reputed Family
Her Attitude is so high level so can she abuse any boy… pic.twitter.com/2VtIVEdjJT
मालती की बदतमीजी पर मौन हुए सलमान
आखिर में घरवालों को ही इन दोनों को शांत होने के लिए कहना पड़ा. लेकिन अब लोग ये देखकर हैरान हैं कि सलमान ने अभिषेक का स्टैंड क्यों नहीं लिया. भाईजान ने एक बार भी मालती को टोका क्यों नहीं कि वो लाइन क्रॉस कर रही हैं? इस शो में वो फरहाना और गौरव के साथ भी लगातार बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रही हैं. बावजूद इसके उन्हें सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि क्रिकेटर की बहन होने के कारण उन्हें शो में कुछ भी नहीं कहा जा रहा.