Monday, 13 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Salman Khan ने मालती चाहर की बदतमीजी को किया नजरअंदाज, ‘मिडिल फिंगर’ दिखाने पर भी नहीं हुआ वार

Bigg Boss 19: मालती चाहर जब से शो में आई हैं सबसे झगड़े कर रही हैं. अब उन्होंने टास्क की आड़ में सलमान खान के सामने अभिषेक बजाज को एब्यूज किया है. वो बिना किसी झगड़े के अभिषेक को मिडिल फिंगर दिखाती हुई नजर आईं. मालती की इस हरकत के बाद भी होस्ट चुप्पी साधे खड़े रहे.

Bigg Boss 19, Malti Chahar, Salman Khan
मालती ने सलमान के सामने अभिषेक को किया एब्यूज. (Photo Credit-X)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में जब भी कोई बदतमीजी करता है, या गाली-गलौज होती है, तो होस्ट उस कंटेस्टेंट को फटकार लगाने से नहीं चूकते. सभी कंटेस्टेंट्स पूरे हफ्ते चाहे जो मर्जी करें, लेकिन वीकेंड का वार पर सभी अदब से पेश आते हैं. किसी की भी सलमान खान के सामने गलत हरकत करने की हिम्मत नहीं होती, लेकिन अब लगता है दबंग खान का ये खौफ शो में खत्म हो गया है. मालती चाहर जो शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई हैं, वो दिन पर दिन और भी ज्यादा रुड होती जा रही हैं. अब उन्होंने सलमान खान के सामने भी गंदी हरकत कर दी है.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘राय नहीं पूछी…’, Mridul Tiwari पर फूटा Salman Khan का गुस्सा; टास्क में राय देना पड़ा भारी

मालती ने अभिषेक को दिखाई मिडिल फिंगर

वीकेंड का वार पर सलमान खान ने अभिषेक बजाज को एक टास्क दिया था कि उन्हें मालती का हाथ देखना है. इस दौरान मालती ने अभिषेक के साथ सलमान खान की आंखों में सामने गलत हरकत कर दी और शो के होस्ट सिर्फ देखते रह गए. सलमान खान ने मालती को डांटना तो दूर, उन्हें समझाने के लिए एक शब्द भी नहीं कहा. आपको बता दें, जब सलमान खान ने अभिषेक को मालती का हाथ देखने के लिए भेजा था, तो मालती ने टास्क के दौरान अभिषेक को मिडिल फिंगर दिखाई थी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर ने खेला सबसे ‘डर्टी गेम’, प्रणीत मोरे के सामने हुईं एक्सपोज

सलमान का भी नहीं है मालती को खौफ

अभिषेक ने मालती से कहा, ‘चेहरे पर जो इमोशंस हैं, वो हाथों की लकीरों से बिल्कुल मैच नहीं करते. आप बिग बॉस के पहले हफ्ते का रिपीट टेलीकास्ट देती हैं.’ इसके बाद उन्होंने मालती को अपना अंगूठा दिखाने को कहा और फिर हाथ. हालांकि, मालती ने उन्हें एटीट्यूड दिखाते हुए मिडिल फिंगर दिखा दी. अभिषेक ने टास्क रोककर उन्हें वहीं टोक दिया कि वो गलत कर रही हैं. वो मालती को दोबारा करने के लिए बोलते हैं, तो वो उन्हें फिर मिडिल फिंगर दिखाती हैं और साथ ही झूठी सफाई भी देती हैं. सलमान खान के सामने मालती ने अभिषेक को ऊंगली दिखाने के बाद भी, गलती मानने की जगह उल्टे जवाब दिए. दोनों लड़ते रहे, लेकिन होस्ट बीच में नहीं पड़े.

मालती की बदतमीजी पर मौन हुए सलमान

आखिर में घरवालों को ही इन दोनों को शांत होने के लिए कहना पड़ा. लेकिन अब लोग ये देखकर हैरान हैं कि सलमान ने अभिषेक का स्टैंड क्यों नहीं लिया. भाईजान ने एक बार भी मालती को टोका क्यों नहीं कि वो लाइन क्रॉस कर रही हैं? इस शो में वो फरहाना और गौरव के साथ भी लगातार बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रही हैं. बावजूद इसके उन्हें सेलिब्रिटी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि क्रिकेटर की बहन होने के कारण उन्हें शो में कुछ भी नहीं कहा जा रहा.

First published on: Oct 13, 2025 04:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.