Saturday, 6 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘दो महीने टॉर्चर झेला है मैंने…’, प्रणित मोरे के बारे में क्या बोल गईं मालती चाहर?

Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद मालती चाहर ने कहा कि उन्होंने इस घर में दो महीने टॉर्चर झेला है.

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपने आखिरी पड़ाव पर है. शो के नए प्रोमो में सभी घरवालों की ‘बिग बॉस हाउस’ जर्नी दिखाई जा रही है. वहीं, फिलाने वीक के दौरान मालती चाहर मिड-वीक एविक्शन में घर से बेघर हो गईं. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद मालती चाहर ने एक इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने बिग बॉस के घर में अपने एक्सपिरियंस और प्रणित मोरे से लेकर अमल मलिक तक सभी कंटेस्टेंट्स के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही मालती ने शो के विनर को लेकर भी बात की. मालती चाहर ने कहा कि उन्होंने इस घर में दो महीने टॉर्चर झेला है. चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

दो महीने टॉर्चर झेला…

मालती चाहर ने ‘बिग बॉस 19’ से बाहर निकलने के बाद एक कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनी, जहां उन्होंने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. इस दौरान मालती ने बिग बॉस के घर में रहने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, ‘मैं काफी इमोशनल होकर इस घर से निकली हूं. मैंने वहां दो महीने टॉर्चर झेला है, मैं लगातार दो महीनों तक बुली होकर आई हूं, और अंत में मैं लात खाकर भी आई हूं.’ उन्होंने कहा, ‘इस शो से जो मुझे प्यार मिला है, मैं उसे लेकर जा रही हूं. अब मुझे इस शो पर दो मिनट भी नहीं खर्च करने हैं.’

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री पर फंसा पेंच! डिमांड के बाद बने दीपिका पादुकोण जैसे हालात?

जो जीत रहा है, जीतने दो…

वहीं, जब मालती से शो के विनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये शो कौन जीतेगा और कौन नहीं जीतेगा, मैं नहीं चाहती कि मेरा या मेरी फैमिली का टाइम इस चीज पर जाए. इस शो में मुझे जनता से जो प्यार मिला है, मुझे लगता है कि मैं उससे बहुत खुश हूं. अब मैं सिर्फ अच्छी चीजों पर फोकस करती हूं, खराब चीजों पर नहीं। मैं अब बिग बॉस को बिल्कुल भी याद नहीं करना चाहती. शो को जो जीत रहा है, जीतने दो यार. अब मुझे सिर्फ डिटॉक्स करना है.’

प्रणित मोरे पर क्या बोली मालती?

वहीं, प्रणित मोरे के बारे में बात करते हुए मालती चाहर ने कहा, ‘प्रणित की गलती थी, इसलिए वो सॉरी बोल रहा है. अगर मुझे एक-दो दिन का थोड़ा और टाइम मिला होता, तो शायद हम दोनों चीजों को शॉर्ट-आउट कर पाते. लेकिन उसके बाद ही मैं एविक्ट होकर बाहर आ गई. इसकी वजह से मुझे शॉर्ट-आउट करने का टाइम नहीं मिला है.’

First published on: Dec 06, 2025 03:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.