TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19: Malti की बातों से Tanya Mittal को लगी ‘सुरसुरी’, शातिर बन किया दूसरों का इस्तमाल

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में तान्या मित्तल को लेकर मालती चाहर ने कई शॉकिंग खुलासे कर दिए हैं. घरवाले भी तान्या की सच्चाई जानकर हैरान रह गए. तान्या की रील्स और बिजनेस की बातें जैसे ही बाहर आईं, उन्होंने दूसरों को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. तान्या खुद बैकफुट पर रहीं और उन्होंने दोस्तों को लड़ने भेज दिया.

तान्या की मालती ने खोली पोल. (Photo Credit- X)

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में काफी बड़े खुलासे हो रहे हैं. तान्या मित्तल के सभी दावों पर बाहर फैंस तो रिसर्च कर ही रहे हैं, अब 'बीबी हाउस' में भी तान्या की पोल-पट्टी खुलने लगी है. इस वीकेंड का वार पर मालती चाहर ने कहा था कि वो तान्या का असली चेहरा रिवील करना चाहती हैं और दिवाली वाले दिन मालती ने अपने प्लान को एक्जीक्यूट भी कर दिया. मालती घरवालों को तान्या की सच्चाई बताती हुई नजर आईं और ये देखकर तान्या बेचैन हो गईं. मालती ने जैसे ही तान्या का टॉपिक छेड़ा, तो तान्या को सुरसुरी लग गई और वो घरवालों को एक-एक कर शिकायत करती हुई नजर आईं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘मुझे सर्वाइवल के लिए लव एंगल…’, बसीर और नेहल का खुलेआम रोमांस देख ये क्या बोल गईं फरहाना!

मालती ने खोली तान्या की पोल

आपको बता दें, सबसे पहले मालती ने गौरव खन्ना से तान्या की चुगली की और उन्हें बताया कि तान्या शो में सती सावित्री बनती हैं, लेकिन उनकी 2 तरीकों की रील्स हैं. मालती ने कहा, 'पहली- पेटीकोट के साथ बैकलेस, मतलब है ही नहीं ब्लाउज, फिर ये ब्लाउज पहनेगी, फिर साड़ी पहनेगी और फिर एक्सेसरी. इस तरह की वीडियो हैं इसकी. इसके अलावा मिनी स्कर्ट में भी हैं.' मालती ने फिर गौरव से सवाल किया कि क्या उन्हें इमेजिन हुआ था कि तान्या मिनी स्कर्ट भी पहनती होगी? इस पर गौरव ने जवाब देने से इंकार कर दिया इस टॉपिक में प्रणीत मोरे को भी इन्वॉल्व कर लिया. तान्या ने सारी बातें सुन ली और गौरव को टोका भी.

यह भी पढ़ें: Kiara Advani का 3 महीने में गजब ट्रांसफॉर्मेशन, मां बनने के बाद पहली बार दिखीं Shershaah एक्ट्रेस

तान्या ने घरवालों का किया इस्तेमाल

इसके बाद वो लोग कहीं और जाकर इस पर डिसकशन करने लगे और अशनूर, अभिषेक भी इसमें जुड़ गए. ये देखकर तान्या परेशान हो गईं. हालांकि, प्रणीत ने इन बातों में दिलचस्पी नहीं दिखाई. दूसरी तरफ मालती ने घरवालों के सामने तान्या के बिजनेस पर भी खुलासा किया है और बताया कि शायद तान्या का एडल्ट टॉयज का भी बिजनेस था. तान्या ने मालती को रोकने के लिए खुद तो कुछ नहीं किया, लेकिन वो एक-एक कर कंटेस्टेंट्स को भड़काती हुई नजर आईं. ऐसा लग रहा था कि तान्या न सिर्फ मालती की बातों से डरी हुई हैं, बल्कि वो दूसरों की मदद से उन्हें रोकने की भी कोशिश कर रही थीं. सबसे पहले तान्या ने इस बारे में अमाल मलिक और बसीर अली से कंप्लेंट की, लेकिन ये दोनों तान्या की तरफ से लड़ने नहीं गए.

अपनी लड़ाई में तान्या ने दूसरों का लिया सहारा

इसके बाद तान्या ने शहबाज और नीलम के सामने भी ये बात उठाई. जब इन दोनों ने गौरव से सवाल किया, तो गौरव ने साफ कहा कि तान्या को अगर प्रॉब्लम है, तो उन्हें खुद इस बारे में बात करनी चाहिए. इतने में ही तान्या नहीं रुकीं और उन्होंने नेहल को अपनी तरफ से बातें सुनने को भेज दिया. फिर अमाल, बसीर, कुनिका और नीलम मिलकर तान्या का सपोर्ट करने पहुंचे, लेकिन तान्या ने खुद अपनी लड़ाई नहीं लड़ी. आखिर में तान्या ने शहबाज को जंग करने के लिए भेजा, लेकिन कुनिका ने तान्या की इस चाल को उल्टा पलट दिया. कुनिका के कहने पर शहबाज तान्या के मामले में नहीं घुसे.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.