TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19 में एंट्री से पहले ‘हबूबू’ की बड़ी तैयारी, AI कंटेस्टेंट अपना रही है खास ट्रेनिंग!

Bigg Boss 19 Latest Updates: 'बिग बॉस 19' से जुड़ी अपडेट्स सामने आ रही हैं। शो की एआई कंटेस्टेंट 'हबूबू' शो में आने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। आइए आपको भी बताते हैं 'हबूबू' कैसी तैयारियां कर रही हैं?

Photo Credit- Instagram
Bigg Boss 19 Latest Updates: सलमान खान का टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन शो से जुड़े अपडेट्स सामने आ रहे हैं। हाल ही में शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट 'हबूबू' पर एक अपडेट आया है। ये AI रोबोट शो में आने के लिए तैयारियों में जुट गई है। वहीं शो में ड्रामा और लड़ाई के बजाय ये एआई डॉल अपनी नॉलेज पर फोकस कर रही है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये हबूबू डॉल कैसी तैयारियों में जुटी है? यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में ‘बिग बॉस तेलुगु’ फेम सिंगर की एंट्री! कौन है हिंदी फिल्मों में काम कर चुका ये सितारा?

ड्रामा और लड़ाई से दूर है 'हबूबू'

बिग बॉस में पहली बार एक एआई कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं। वहीं वो शो के इतिहास की सबसे अलग कंटेस्टेंट होंगी। यूएई की ये एआई डॉल अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए किताबों का सहारा ले रही हैं। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार जहां बाकी कंटेस्टेंट्स घर में ड्रामा और लड़ाई-झगड़ा करते नजर आएंगे, वहीं ये डॉल घर में चाय की चुस्कियों के साथ ये इंसानों के व्यवहार को परख रही होंगी। साथ ही इसका अंदाजा भी लगा रही होंगी कि घर से अगला कंटेस्टेंट कौन जाएगा।

क्या कुछ अपना रहीं नए तरीके?

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'हबूबू' शो में आने से पहले मशीन लर्निंग, पायथन प्रोग्रामिंग और मानव व्यवहार को अच्छे से सीख रही हैं। 'हबूबू' ने बताया कि मैं लोगों को दिखाऊंगी कि शांत रहकर और बिना किसी ड्रामे के ऑडियंस को कैसे एंटरटेन किया जा सकता है। वहीं 'हबूबू' ने ये भी बताया कि मैं इस पर काम कर रही हूं कि दूसरे के व्यवहार को कैसे समझा जाए।

इन कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने किया अप्रोच

बता दें 'हबूबू' एक एआई डॉल हैं जो लबूबू डॉल से इंस्पायर हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये डॉल बाकी सबके साथ कैसे घुलती-मिलती हैं। शो में भाग लेने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम भी धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। मेकर्स ने जिन कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किया है उनमें श्रद्धा आर्या, धीरज धूपर, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मिकी मेकओवर, अपूर्वा मखीजा, फैसल शेख, हुनर हाली और प्रिया रेड्डी हैं। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 से पहले देखें इसी थीम वाला शो, मिलेगा भरपूर ड्रामा; कहां और कब होगा स्ट्रीम?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.