Bigg Boss 19: कलर्स टीवी और जियहॉस्टार पर 'बिग बॉस 19' की शुरुआत हो गई है। रिएलिटी शो का 19वां सीजन शुरू होने के साथ ही बीबी हाउस में फुल-ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है। 'बिग बॉस 19' के दूसरे दिन ही शो में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। जिसमें घरवालों ने 7 कंटेस्टेंट्स को घर में रहने के लायक न मानते हुए, उन्हें नॉमिनेट कर दिया है। भले ही इस बार बीबी हाउस में राशन टास्क न हुआ, लेकिन खाने को लेकर लड़ाई जरूर हो रही है। वहीं, इस बीच मेकर्स ने शो के तीसरे दिन का प्रोमो शेयर किया। जिसमें गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच खाने को लेकर लड़ाई होती हुई दिखाई दे रही है। चलिए जानते हैं और आपको बताते हैं कि नए प्रोमो में क्या कुछ खास है।
दाल खाने को लेकर हुई लड़ाई
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में गौरव गार्डन एरिया में बैठे हुए हैं। तभी उनके पास जीशान आते हैं और उन्हें कहते हैं कि आपने सारी दाल खा ली। इस पर गौरव ने कहा कि उन्होंने अपने हिस्से की एक कटोरी ही दाल खाई थी। इसके बाद जीशान और गौरव के बीच लड़ाई बढ़ जाती है। इस दौरान जीशान आरोप लगाते हैं कि गौरव ने दूसरों की परवाह न करते हुए 3 बार दाल लेकर खाई, जिसकी वजह से उन्हें और उनके साथ बाकी लोगों को दाल खाने के लिए नहीं मिल पाई।
लड़ाई के बीच में कूदे बशीर
इस दौरान जीशान और गौरव की लड़ाई के बीच बशीर अली आ जाता है। बशीर भी गौरव को ज्यादा दाल खाने के लिए ब्लेम करते हैं। इसके साथ ही बशीर घर में गौरव की ड्यूटी को टारगेट करते हुए दिखाई दिए। इस पर गौरव ने जीशान और बशीर को जवाब देते हुए कहा कि 'जाओ, मुझे नॉमिनेट कर दो।'
यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay की बढ़ी मुश्किलें, शख्स को रैंप से नीचे फेंकने का वीडियो वायरल, दोनों पर FIR दर्ज
कैप्टेनसी का चुनाव
इस समय बिग बॉस के घर में कैप्टेनसी चुनाव को लेकर राजनीति की जा रही है। कैप्टेनसी टास्क में एक बड़ा ट्विस्ट होगा, जिसके तहत बिग बॉस सीक्रेट रूम में बैठी फरहाना भट्ट को एक स्पेशल पावर देंगे, जो अपनी पावर का इस्तेमाल करके टास्क के पहले राउंड में किसी भी सदस्य को आउट कर सकती है। अब देखना है कि फरहाना भट्ट किसे इस रेस से बाहर निकालती है।