Gauahar Khan Slams Amaal Mallik: ‘बिग बॉस 19’ में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर गौहर खान सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रही हैं. गौहर खान ‘बिग बॉस’ की सिर्फ विनर ही नहीं, बल्कि इस शो की सबसे बड़ी फैन भी हैं. इसीलिए उन्हें अक्सर हर सीजन में इस शो में गेस्ट बनाकर लाया जाता है, ताकि वो कंटेस्टेंट्स को गाइड कर सकें. वहीं, इस सीजन में लगता है गौहर खान को सबसे खराब कंटेस्टेंट अमाल मलिक लग रहे हैं. गौहर कई बार अमाल के खिलाफ पोस्ट कर चुकी हैं. यहां तक कि जब वो इस शो में आई थीं, तब भी उन्होंने अमाल की खुलकर बैंड बजाई थी. अब एक बार फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर अमाल पर भड़ास निकाली है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सबसे पॉपुलर कौन? Gaurav Khanna ने टॉप 3 में बनाई जगह, अमाल और अशनूर का बिगड़ा गेम
अमाल ने अभिषेक के साथ की बदतमीजी
हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में ‘बिग बॉस’ के घर में काफी अग्रेशन देखने को मिला था. अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज को नॉमिनेट करते हुए ना सिर्फ जबरदस्ती का झगड़ा किया, बल्कि उन्हें फिर से इंस्टिगेट करने की कोशिश की. अमाल ने अभिषेक से सिर टकराया और उन्हें पानीपुरी खिलाते हुए उनके गालों को भी टच किया, जो अभिषेक को जरा भी पसंद नहीं आया. इसके बाद जब अभिषेक ने गुस्से में रिएक्ट किया, तो बसीर अली दोस्त की साइड लेते हुए अभिषेक से लड़ गए. अब इस पूरे किस्से पर गौहर खान का रिएक्शन सामने आया है. गौहर ने अमाल को अच्छे से लताड़ लगाई है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Salman Khan ने मालती चाहर की बदतमीजी को किया नजरअंदाज, ‘मिडिल फिंगर’ दिखाने पर भी नहीं हुआ वार
How dare someone touch another persons face ???? Almost squeezing lips ??? What the hell is this . Provocation in touch is physicality . Isn’t that simple ???? Pull amaal up or let everyone loose like animals to hit each other . If this is allowed , where would u draw the line ??…
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 13, 2025
गौहर खान ने अमाल को लगाई फटकार
गौहर खान ने X पर लिखा, ‘किसी की दूसरे का चेहरा छूने की हिम्मत कैसे हुई? लगभग होंठों को स्क्वीज किया? ये क्या हरकत है. टच में प्रोवोक करना फिजिकल होना है. क्या ये इतना आसान नहीं है? अमाल को ऊपर खींचो, या सभी को जानवरों की तरह एक-दूसरे से मारने के लिए खुला छोड़ दो. अगर ये अलाउड है, तो आप लाइन कहां ड्रॉ करेंगे? कहां लिखा है कि किसी की बॉडी को अलाउड है टच करना, किसी भी तरीके से. अब किसने चार्ज किया माथा टच करके? अब भी प्रोवोकेशन नहीं था?’
How dare someone touch another persons face ???? Almost squeezing lips ??? What the hell is this . Provocation in touch is physicality . Isn’t that simple ???? Pull amaal up or let everyone loose like animals to hit each other . If this is allowed , where would u draw the line ??…
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 13, 2025
काम्या पंजाबी ने भी अमाल को बताया गलत
आपको बता दें, सिर्फ गौहर खान ही नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस’ की एक और एक्स कंटेस्टेंट ने अमाल को इस मामले में गलत ठहराया है. काम्या पंजाबी ने भी ट्वीट कर लिखा, ‘खैर अमाल ने जो किया वो बिल्कुल गलत था. इसकी जरूरत नहीं थी… और बसीर भी गलत था.’ आपको बता दें, सोशल मीडिया पर शो के फैंस भी अमाल की इस हरकत से नाराज होकर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि वीकेंड का वार पर जनता के इस गुस्से के बाद सलमान खान अमाल को फटकार लगाएंगे, या इस मामले को इग्नोर कर देंगे.