Bigg Boss 19 First Nomination: कलर्स के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत होने के साथ ही यह सुर्खियों में छा गया है। शो के पहले दिन, जहां ‘बिग बॉस’ ने इविक्शन के नाम पर फरहाना भट्ट को सीक्रेट रूम में भेजकर सभी को चौका दिया था। वहीं, दूसरे दिन फिर से सभी घरवालों को असेंबली में बुलाया गया और हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया की गई। जिसमें घरवालों ने 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया। ज्यादातर घरवालों के निशाने पर नीमल गिरी रही। वहीं, दूसरे नंबर पर तान्या मित्तल रहीं, जिन्हें ज्यादातर घरवालों ने नॉमिनेट किया है। अपने नॉमिनेशन के बाद तान्या मित्तल सिसक-सिसक कर रोते हुए दिखाई दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें किस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का सबसे ज्यादा दुख हुआ।
इस कंटेस्टेंट ने किया तान्या को दुखी
नॉमिनेशन के बाद तान्या मित्तल गार्डन एरिया के सोफे पर लेटे हुए रोती दिखाई दी। इस दौरान उनके पास नहल और बाकी कुछ घरवाले आते हैं और उन्हें शांत करवाने की कोशिश करते हैं। इसके बाद वहां प्रनित मोरे आते हैं। वह तान्या से बात करने की कोशिश करते हैं, जिस पर तान्या उनसे बात करने से इनकार कर देती हैं। इसके साथ ही तान्या कहती हैं, ‘मुझे तो मैं फेक लगती हूं न…’। इसके साथ तान्या कहती हैं कि उन्हें किसी के नॉमिनेशन करने पर बुरा नहीं लगा, लेकिन प्रनित के नॉमिनेट करने पर बहुत बुरा लगा क्योंकि वह उन्हें अपना दोस्त मानती थी।
Tomorrow Episode Promo- Nomination Task #BiggBoss19pic.twitter.com/7gn46nIPJu
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पहले कैप्टेंसी टास्क को लेकर आपस में भिड़े घरवाले, फरहाना को मिली बड़ी पावर
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट लिस्ट
दरअलस, प्रनित नॉमिनेशन के दौरान तान्या को नॉमिनेट करते हैं और कारण बताते हुए कहते हैं कि उन्हें तान्या दिखावटी और फेक लगती हैं। बता दें कि तान्या के अलावा नॉमिनेशन कंटेस्टेंट लिस्ट में 7 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें नीलम गिरी, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और नतालिया जानोसजेक भी शामिल हैं। इसके सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वोट नीलम को मिले, वहीं तान्या मित्तल इस मामले में दूसरे नंबर पर रही।