Bigg Boss 19: कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 19वें सीजन को शुरू हुए अभी सिर्फ 4 ही दिन हुए हैं, लेकिन इस दौरान एक भी दिन बिना लड़ाई के नहीं बीता। इस दौरान नॉमिनेशन और कैप्टन्सी टास्क में भी काफी बवाल देखने को मिला। वहीं, अब सीक्रेट रूम में बैठी फरहाना की भी मुख्य घर में वापसी हो गई है। फरहाना ने घर के अंदर जाते ही कलैश का बम फोड़ना शुरू कर दिया। इस बम धमाके की चपेट में बसीर अली और प्रणित मोरे आ गए। चलिए आपको बताते हैं कि फरहाना ने घर में आने के बाद क्या-क्या किया है।
ऐसे होगी फरहाना की वापसी
दरअसल, गौरव खन्ना के सामने दो ऑप्शन रखे गए, जिनमें से एक में फराहना भट्ट की घर में वापसी थी और दूसरा घर के हफ्तेभर राशन का आधा हिस्सा था। इसमें से गौरव खन्ना ने घर में फराहना भट्ट की वापसी का ऑप्शन चुना। इसके बाद बीबी 19 के हाउस में फराहना भट्ट की री-एंट्री होती है।
बसीर अली के साथ तीखी बहस
इस दौरान फरहाना पूरे आत्मविश्वास के साथ घर में वापसी करती है और बिना समय बर्बाद किए अपना काम शुरू कर देती है। घर घुसने के साथ ही वह बसीर अली पर बरस पड़ती है, जिसके बाद दोनों के बीच काफी तीखी बहस होती है।
Gaurav Khanna faced a tough choice in the new App Room twist, secure full ration for the house or let Farhana Bhatt re-enter. He chose Farhana, triggering her comeback and instantly sparking chaos with Baseer Ali!https://t.co/XZL91Hzunt
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 28, 2025
प्रणित मोरे पर साधा निशाना
इसके बाद जैसे ही बसीर अली के साथ फरहाना की जुबानी जंग खत्म होती है, उसके कुछ मिनट बाद ही फरहाना प्रणित मोरे पर निशाना साधना शुरू कर देती हैं। घर के अंदर फरहाना का ये कलेश नहीं रुकता। इसके बाद वह प्रणित मोरे पर कई पर्सनल कमेंट करती हैं, जो प्रणित समेत पूरे घरवालों को हैरान कर देता है। इसके बाद घर के अंदर का माहौल पूरी तरह से बदल गया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फरहाना या घर का राशन किसे चुनेंगे गौरव? ऐप रूम में हुआ खुलासा
क्या होगा आगे?
‘बिग बॉस 19’ के अपकमिंग एपिसोड को लेकर सामने आए ताजा अपडेट्स के अनुसार, शो का 5वां और 6वां एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। इसमें गौरव के फैसले से लेकर फरहाना की घर में वापसी और आते ही कलेश करना है।