Tanya Mittal Stylist Riddhima Sharma Allegation: टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल इन दिनों अपने बयान और तीखे तेवर की वजह से लगातार सुर्खियों में आई हुई हैं. हाल ही में तान्या ने बताया कि उन्होंने नीलम गिरी को अपने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. अपने बयानों के लिए चर्चा बटोर रहीं तान्या मित्तल पर अब उनकी स्टाइलिस्ट ने एक सीरियस आरोप लगाया है. आरोप है कि हमेशा डिजाइनर साड़ियां पहनने वाली तान्या मित्तल ने स्टाइलिश को उनका बकाया पैसा अभी तक नहीं दिया है. चलिए, ये पूरा मामला समझते हैं.
तान्या मित्तल पर स्टाइलिस्ट
‘बिग बॉस 19’ के फिनाले के बाद तान्या मित्तल की स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने तान्या पर बकाया पेमेंट क्लियर न करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने तान्या की टीम पर उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है. स्टाइलिस्ट रिद्धिमा ने इंस्टाग्राम पर तान्या मित्तल के एक इंटरव्यू की क्लिप शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में तान्या मित्तल के खिलाफ काफी कुछ कहा है.
हमें ही एटीट्यूड…
रिद्धिमा शर्मा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मैंने हमेशा तान्या का साथ दिया है. मेरे सभी इंटरव्यू, मेरे रिकॉर्ड किए गए बाइट्स, और सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो में मुझे तान्या को सपोर्ट करते हुए देख सकते हैं. यहां तक कि मैं खुद उनके इंटरव्यू में भी उनका साथ दे रही थी. अब वो मेरे ही कपड़े लेकर हमें ही एटीट्यूड दिखा रही हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहती हूं कि एक डिजाइनर और एक स्टाइलिस्ट में बहुत बड़ा अंतर होता है. मैं एक स्टाइलिस्ट हूं.

तो पेमेंट नहीं होगी…
रिद्धिमा शर्मा ने आगे लिखा, मैंने तान्या मित्तल को पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा भेजा था। ये सभी कपड़े बहुत महंगे थे, आप लोग खुद इन कपड़ों के ब्रांड्स चेक कर सकते हैं।. रिद्धिमा ने आगे बताया कि तान्या मित्तल ने अभी तक उनके कपड़े लौटाए नहीं हैं. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ‘तान्या की तरफ से अभी तक कुछ भी नहीं लौटाया गया है. उन्हें कपड़े पसंद तो आए, लेकिन उन्होंने कभी एक बार भी तारीफ नहीं की. उनकी टीम के एक सदस्य ने तो ये तक भी कहा, ‘अगर आज साड़ी नहीं दी, तो पेमेंट नहीं होगी। ये कैसा बर्ताव है?’