Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस समय अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस वजह से घरवारों के बीच जबरदस्त लड़ाई होते हुए भी दिख रही है. शो में इन दिनों सभी कंटेस्टेंट्स के बीच 'टिकट टू फिनाले' टास्क हो रहा है. जिसका एक प्रोमो वीडियो भी मेकर्स ने जारी किया. इस बीच बीबी हाउस से बेघर हुए कुनिका सदानंद का एक बयान वायरल हो रहा है. जहां कुनिका ने शो के एक कंटेस्टेंट को लेकर कहा कि उसे विक्टिम कार्ड खेलना पसंद है. चलिए जानते हैं कि वो कौन-सा कंटेस्टेंट है जिसके लिए कुनिका ने ये बात कही हैं?
'विक्टिम कार्ड खेलना पसंद है…'
कुनिका सदानंद 'बिग बॉस 19' के घर से 13वें हफ्ते में बाहर हो गईं. एविक्ट होने के बाद कुनिका ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें कुनिका ने तान्या मित्तल और उनकी परवरिश पर भी बात की. कुनिका ने उस मुद्दे का जवाब दिया जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाया है. कुनिका ने कहा, 'मैंने उनकी परवरिश के बारे में बात की थी. हां, मैं मानता हूं कि मैंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था, उसका गलत मतलब निकाला गया. तान्या हमेशा खुद को विक्टिम दिखाने की कोशिश करती हैं. उसे विक्टिम कार्ड खेलना पसंद है. अगर उसे मेरी किसी बात से बुरा लगा, तो वह मुझसे सीधे बात कर सकती थी. लेकिन उसने उस चीज का ड्रामा बना दिया और पूरा घर मेरे पीछे पड़ गया.'
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के लिए आधी रात को उठे प्रणित मोरे, काइंडनेस देख गौरव खन्ना भी रहे हैरान
तान्या के साथ कुनिका का रिश्ता
कुनिका ने कहा कि इसके बाद भी उन्हें तान्या मित्तल से कोई नाराजगी नहीं है. इसके साथ उन्होंने कहा कि शो में तान्या के साथ उनका रिश्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन इसके बाद भी उन्हें तान्या से कोई शिकायत या नाराजगी नहीं है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ये कंटेस्टेंट बना इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट, साथ ही पूरी हुई कैप्टन बनने की मुराद
'फ्लिपर' टैग देना पूरी तरह से गलत
इसके अलावा, उन्होंने बीबी हाउस के अंदर अपने गेमप्ले और अनुभवों के बारे में खुलकर बात की. इस दौरान कुनिका ने खुद को 'फ्लिपर' कहे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो 'फ्लिपर' नहीं थी, बल्कि एक इंडिपेंडेंट प्लेयर थी. उन्होंने आगे कहा कि वो कभी किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं थी. उन्होंने हमेशा अपना गेम अकेले खेला है. इसलिए मुझे ये 'फ्लिपर' टैग देना पूरी तरह से गलत है.