Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा और बवाल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा शो में भर-भर के ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के नए एपिसोड में देखा गया कि कैसे पूरा घर तान्या मित्तल के खिलाफ खड़ा हो गया है. इसके अलावा तान्या मित्तल और अमाल मलिक के बीच जबरदस्त लड़ाई भी देखने मिली. इसी बीच ‘बिग बॉस 19’ में होने वाले इस हफ्ते के एविक्शन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबर है कि इस बार वीकेंड का वार में फैंस को डबल एविक्शन देखने को मिल सकता है. इसके अलावा एक बार फिर से सीक्रेट रूम का दरवाजा खुल सकता है. चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा और कौन सीक्रेट रूम में जा सकता है.
घर से बाहर होगा ये सदस्य
बिग बॉस के फैन पेज BBTak के अनुसार, इस हफ्ते वीकेंड का वार के आखिर में डबल एविक्शन देखने को मिलेगा. इसमें से एक कंटेस्टेंट को ऑडियंस के वोट बेघर करेंगे. वहीं, दूसरे कंटेस्टेंट के भाग्य का फैसला घरवालों के लोकमत से होगा. जहां घरवाले किसी एक खिलाफ वोट करेंगे. वहीं, BB Insider HQ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते बिग बॉस 19 के हाउस से एविक्ट होने वाले सदस्य का नाम नेहल चुडासमा है. रिपोर्ट के मुताबिक, नेहल चुडासमा का घर से बेघर होना कंफर्म है. नेहल को ऑडियंस से कम वोट्स मिलने की वजह से एविक्ट किया जाएगा.
🚨 Exclusive Update 🚨#NehalChudasama is Evicted From Bigg Boss 19 House It's 100% Confirmed 💥
— BB Insider HQ (@BBInsiderHQ) October 24, 2025
Are You Happy From This News?
📲 Follow @BBInsiderHQ #BiggBoss19 #BiggBoss #BB19
फिर खुलेगा सीक्रेट रूम
इस हफ्ते नॉमिनेट होने वाले सदस्यों में नेहल के साथ प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और बसीर अली शामिल है. इसमें से किसी एक सदस्य को घरवाले मिलकर घर से बेघर के लिए वोट करेंगे. हालांकि, वो सदस्य शो के बाहर नहीं जाएगा. बिग बॉस इस कंटेस्टेंट को घर के सीक्रेट रूम भेज देंगे. वैसे अभी तक एविक्ट होने वाले दूसरे कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आया है. अब देखना होगा कि आखिर बसीर, गौरव और प्रणित में से दूसरा सदस्य कौन हैं.

अमाल मलिक से जुड़ा बड़ा अपडेट
वहीं, ‘बीबी तक’ की एक दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, अमाल मलिक बिग बॉस के घर से कुछ समय के लिए बाहर जाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि अमाल मलिक अपने किसी हेल्थ रीजन की वजह से कुछ टाइम के लिए शो से बाहर रहेंगे. इसी बीच, अमाल के पिता डब्बू मलिक का एक X पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा, 28 को बाहर मिलते हैं.