TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Bigg Boss 19: क्या अभिषेक बजाज संग लिंक अप रूमर्स पर होती है तकलीफ? अशनूर कौर के पेरेंट्स ने तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के रिश्ते पर अब अशनूर के पेरेंट्स का रिएक्शन आया है. बेटी का नाम किसी तलाकशुदा एक्टर से जुड़ने पर पेरेंट्स को क्या लग रहा है? उन्होंने वो मीडिया को खुलकर बताया है. चलिए जानते हैं कि अशनूर के पेरेंट्स की इस रिश्ते पर क्या राय है?

अशनूर के पेरेंट्स ने अभिषेक संग उनकी दोस्ती पर दिया रिएक्शन. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो पर एक लव एंगल जोड़ा जा रहा है. काफी दिनों से अशनूर कौर और अभिषेक बजाज का रिश्ता लाइमलाइट में है. दोनों एक-दूसरे को बेस्ट फ्रेंड्स कह रहे हैं, लेकिन इनके खुद के दोस्त दोनों को छेड़ते हुए नजर आते हैं. दूसरे ग्रुप वाले भी अशनूर को अभिषेक के नाम से और अभिषेक को अशनूर के नाम से छेड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बाहर भी लोग यही समझ रहे हैं कि इन दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है. अब इन लिंक अप रूमर्स के बीच अशनूर कौर के पेरेंट्स का बयान सामने आया है. अशनूर कौर के पेरेंट्स इन दोनों के रिश्ते को किस नजर से देखते हैं और उनका अभिषेक के साथ उनकी बेटी के इक्वेशन पर क्या कहना है? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Gauri Khan को रईसी में कोई भी एक्ट्रेस नहीं दे सकती टक्कर, दुबई से लेकर लंदन तक में हैं आलीशान घर

अशनूर कौर के पेरेंट्स ने किया रिएक्ट

मीडिया को दिए बयान में अशनूर कौर की मम्मी अवनीत कौर और पापा गुरमीत सिंह उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. अभिषेक की ऐज और मैरिटल स्टेटस को लेकर सवाल करते हुए अशनूर के पेरेंट्स से पूछा गया कि वो इन लिंकअप रूमर्स पर क्या कहना चाहेंगे? इस सवाल पर अशनूर की मम्मी ने कहा, 'एक दोस्त बनाने के लिए ये सब चीजें मायने नहीं रखतीं. ये बहुत ही प्योर, बहुत ही आर्गेनिक, बहुत ही क्लियर दोस्ती वाला बॉन्ड है. फ्रेंड्स तो हम कोई भी ऐज ग्रुप के लोगों को बना सकते हैं. उसका पास्ट क्या है? वो हमारे लिए मायने नहीं रखता.'

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif का हुआ बेबी शावर? Vicky Kaushal के घर पर फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स का जश्न

अभिषेक-अशनूर के रिश्ते पर क्या बोले पेरेंट्स?

अशनूर की मम्मी ने आगे कहा, 'बहुत ही प्योर, बहुत ही आर्गेनिक, बहुत ही सच्चा फ्रेंडशिप बॉन्ड है और हमें उससे कोई दिक्कत नहीं है.' अब अशनूर और अभिषेक की दोस्ती को उनकी मम्मी की तरफ से तो ग्रीन फ्लैग मिल गया, लेकिन पापा का क्या रिएक्शन है, वो भी जान लेते हैं. उनसे पूछा गया कि बेटी के बारे में शो में जो लिंकअप हो रहे हैं, क्या उससे उन्हें बुरा लगता है? तो अशनूर कौर के पापा ने जवाब में कहा, 'देखिए अगर मैं कहूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो फर्क पड़ता, तो फर्क तो पड़ता है. लेकिन हमें पता है कि हमारी बेटी कैसी है, हमें पता है कि अभिषेक का जो रिएक्शन है वो कैसा है और उसमें हमें ऐसा कुछ नहीं दिख रहा, दोस्ती के प्योर बॉन्ड के अलावा.'

दोस्ती से नहीं कोई दिक्कत

अब अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के दोस्त होने से भले ही जमाने को दिक्कत हो रही है, लेकिन अशनूर के पेरेंट्स उनपर आंख बंद कर भरोसा करते हैं. इन दोनों को शो में देखकर उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है और ना ही अभिषेक की उम्र और उनका मैरिटल स्टेटस उनके लिए कोई मायने रखता है. खैर, पेरेंट्स को दोस्ती से तो कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन अगर इनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ हुआ तो क्या होगा? ये जानने के लिए तो फैंस भी एक्साइटेड हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.