Monday, 10 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘बजाज का जाना…’, अभिषेक के एविक्शन के बाद अशनूर कौर का रो-रोकर बुरा हाल, गौरव खन्ना ने कही बड़ी बात

Bigg Boss 19: टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अभिषेक के एविक्शन के बाद अशनूर कौर का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

Bigg Boss 19
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है. इस समय ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में हुए डबल एविक्शन की वजह से सोशल मीडिया से लेकर ट्रेंड्स तक छाया है. दरअसल, इस हफ्ते वीकेंड का वार में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज को एविक्ट कर दिया गया था. जहां नीलम के जाने के बाद तान्या मित्तल रो रही थी. वहीं, अभिषेक के एविक्शन के बाद अशनूर कौर का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. इस दौरान गौरव खन्ना उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए. चलिए आपको बताते हैं कि गौरव खन्ना ने उन्हें क्या समझाया?

अभिषेक के जाने पर फूट-फूटकर रोई अशनूर

‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अभिषेक के एविक्शन के बाद अशनूर कौर एग्जिट गेट के पास बैठकर बुरी तरह रोती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान गौरव खन्ना उन्हें चुप करवाते और सिचुएशन को समझाते दिखाई दे रहे हैं. गौरव ने अशनूर को समझाते हुए कहा कि अभिषेक बजाज का जाना उनके गेम प्लान के लिए बिल्कुल सही है.

यह भी पढ़ें:धनुष के को-एक्टर अभिनय का निधन, लिवर की बीमारी से हारे जिंदगी की जंग

गौरव ने अशनूर को समझाया

प्रोमो में गौरव खन्ना रोती हुई अशनूर से कहते हैं कि वो इस तरह न रोए क्योंकि अभिषेक बजाज का जाना उनके लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है. गौरव ने कहा, ‘अशनूर… बजाज का यहां जाना तुम्हारे लिए बहुत जरूरी था. अगर वो यहां होता तो मैं उससे भी यही कहता कि तुम्हारा जाना उसके लिए जरूरी और सही था. मुझे माफ करना… मैं जानता हूं कि तुम दोनों मेरे दोस्त हो, लेकिन ये तुम्हारा अपना गेम है. तुम इस घर में अकेले आईं थीं, और वो भी इस घर में अकेले आया था.

तुम दोनों एक जैसे ही हो…

गौरव खन्ना ने आगे कहा, ‘मैं तुम दोनों को 5 हफ्ते से ये बात समझा रहा हूं, लेकिन तुम दोनों ने कभी मेरी बात मानी ही नहीं. हमारे लिए तुम दोनों एक जैसे ही हो.’ बता दें कि, इस हफ्ते वीकेंड का वार में नीलम गिरी और अभिषेक बजाज का इस घर में सफर खत्म हो गया है.

First published on: Nov 10, 2025 03:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.