Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में अब कुछ ऐसा होने वाला है, जो आज तक नहीं हुआ. इस शो में एक कंटेस्टेंट अपनी सारी हदें पार करने वाला है. अपनी ताकत के जोर पर 230 कैमरों के सामने ‘बिग बॉस 19’ का एक कंटेस्टेंट फीमेल कंटेस्टेंट के साथ बदसलूकी करेगा. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अमाल मलिक हैं. अमाल मलिक अब इस शो में अपना वो रूप दिखाने वाले हैं, जिसे देखकर ना सिर्फ घरवाले बल्कि दर्शक भी चौंक जाएंगे. ‘बिग बॉस 19’ में हाई वोल्टेज ड्रामा होगा और ये शो के प्रोमो वीडियो से साफ नजर आ रहा है. अमाल अब फरहाना भट्ट के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Diwali 2025: थिएटर और OTT पर होगा बड़ा धमाका, इन 5 फिल्मों के साथ दोगुना होगा त्योहार का मजा
फरहाना बनीं नीलम की आंसुओं की वजह
आपको बता दें, अब ‘बिग बॉस 19’ के सभी सदस्यों के लिए उनके घर से चिट्ठियां आने वाली हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स को ये चिट्ठी पढ़ने का मौका मिलेगा और कुछ कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए दूसरों की चिट्ठियों को फाड़ देंगे. अब इस इमोशनल रोलर कोस्टर टास्क में फरहाना भट्ट कुछ ऐसा करेंगी कि घर का एक-एक कंटेस्टेंट उनके खिलाफ हो जाएगा. दरअसल, फरहाना नीलम के लेटर को फाड़ देंगी और नीलम इसके बाद फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई देंगी. पूरा घर फरहाना को गलत बताएगा, लेकिन फरहाना हंसते हुए उन सभी के जले पर नमक छिड़कती हुई नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन-से 3 रिश्ते सबसे सच्चे? ना छल ना कपट… सीना ठोककर निभा रहे दोस्ती
फरहाना के दुश्मन बने अमाल मलिक
फरहाना को जब नीलम की चिट्ठी फाड़ने का गिल्ट नहीं होगा, तो अमाल उन पर भड़क जाएंगे. प्रोमो में नजर आ रहा है कि अमाल नाराज होकर फरहाना को ताने मार रहे हैं. वो कहते हैं- ‘जहर उगलकर खाना खाने का मन हो रहा है! कुछ शर्म करो.’ अमाल के तानों पर खाना खाते हुए फरहाना कहती हैं, ‘बाद में.’ तो अमाल कहते हैं ‘बताओ कब?’ फरहाना जवाब देती हैं, ‘जब मुझे लगेगा.’ फिर वो बोलते हैं, ‘जब तुझे लगेगा…’ इसके बाद अमाल फरहाना की खाने की प्लेट डाइनिंग टेबल से गुस्से में फेंक देते हैं. इसके बाद वो प्लेट भी तोड़ देते हैं. अमाल की इस हरकत से पूरा घर इकट्ठा हो जाता है.
अमाल ने गुस्से में की सारी हदें पार
अपने अग्रेशन में अमाल मलिक ने ना सिर्फ एक लड़की की बेइज्जती की है, बल्कि उन्होंने खाने का भी अनादर किया है. इसके बाद जब तान्या उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं, तब भी अमाल बेकाबू नजर आते हैं. किसी इंसान की खाने खाते हुए प्लेट फेंकना जनता को भी पसंद नहीं आने वाला. अब देखना होगा कि अमाल की इस हरकत पर सलमान खान क्या एक्शन लेते हैं? फरहाना ने टास्क में अगर कुछ किया है, तो उनके साथ ये करके अमाल ने नेशनल टीवी पर बदसलूकी की है.