TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘मेरे माथे पर मत लिख दे…’, Amaal Mallik को पिता ने दी चेतावनी, Salman भी बोले- ‘डिग्निटी गई’

Bigg Boss 19: अमाल मलिक को वीकेंड का वार पर ना सिर्फ सलमान खान बल्कि अपने खुद के पिता से भी डांट पड़ी है. अमाल के एक महिला के प्रति शब्दों के चयन पर उनके पिता ने उन्हें कुछ बातें याद दिलाई हैं. साथ ही सलमान ने भी काफी कुछ कहा है.

अमाल को लेकर ये क्या बोल गए सलमान? (Photo Credit- X)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार एपिसोड में आंसुओं का सैलाब देखने को मिला. अमाल मलिक शो में इतने गलत जा रहे हैं कि अब उन्हें समझाने के लिए होस्ट को उनके पिता डब्बू मलिक को बुलाना पड़ा. डब्बू मलिक जैसे ही स्टेज पर आए अमाल और उनके आंसू बहने लगे. फरहाना भट्ट से हुए झगड़े के दौरान अमाल ने कुछ इतनी घटिया बातें कही हैं कि अब उनके पिता भी नेशनल टीवी पर अमाल को गलत कह रहे हैं. डब्बू पिता होने के नाते इस शो में आए थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में सबसे स्ट्रॉन्ग हैं ये 2 कंटेस्टेंट्स, गेम मजबूत पर दोनों की है एक कमजोरी

डब्बू ने अमाल को दिया स्पेशल मैसेज

डब्बू ने अमाल से कहा, 'सारा देश देख रहा है, तुम्हारा एक-एक कदम देख रहे हैं. जिस शो में तुम हो वो बहुत बड़ा शो है, लेकिन इससे भी बड़ा शो बाहर है. तुम्हारा अग्रेशन सिर आंखों पर, तुम्हारी लड़ाइयां सिर आंखों पर, लेकिन मैं एक बाप हूं तो तुम्हें ये कहने आया हूं कि अंडर द बेल्ट मत खेलो. एक लफ्ज भी ऐसा मत बोलो किसी लेडी को जो मेरा, तुम्हारा और हमारे डैडी का कहना था कि हम जिंदगी में कभी ऐसा शब्द इस्तेमाल नहीं करेंगे, जो वीमेन एम्पावरमेंट के खिलाफ हो.'

यह भी पढ़ें: Salman Khan को आई दोनों एक्स भाभियों की याद, दिखाया 12 साल में कितना बदल गया परिवार?

डब्बू ने बेटे को दी खास सीख

डब्बू ने अमाल से आगे कहा, 'मुझे तुझ पर गर्व है. वो 16 साल का बच्चा है तू, जिसने अपने डैड का हाथ पकड़ा और कहा कि मैं 10 हजार रुपये कमाऊंगा आपके लिए. लड़, झगड़, जो मन में आए वो कर, लेकिन अपनी जुबान को अंडर द बेल्ट मत जाने दे. कभी नहीं और तुझे जीतकर आना है. प्लीज मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह से बिहेव करेगा. आई लव यू. मुझे तुम पर गर्व है, लेकिन मुझे ये कहना पड़ेगा कि ये खेल अभी शुरू हुआ और सारा देश तुझे प्यार कर रहा है. उस तरह की बात मत कर. मैं नहीं चाहता कि तू मेरे साथ ये करें.'

सलमान ने उड़ाया अमाल का मजाक

डब्बू ने कहा कि तुम लड़ाई हार नहीं सकते, लड़ो लेकिन डिग्निटी, ग्रेस और रिस्पेक्ट के साथ. तभी सलमान खान ने इसी बात पर कहा कि अगर हम लोग इसे सही रास्ता ना दिखाएं तो कौन दिखाएगा? सलमान ने कहा कि जितनी हिम्मत आप माफी मांगने में लगा रहे हो, उससे बहुत कम हिम्मत खुद को रोकने में लगती है. इसके बाद सलमान ने खुद अपने बारे में बात की कि लोग उनके बारे में क्या-क्या कहते हैं. जब डब्बू ने कहा कि उनकी डिग्निटी अमाल के हाथ में हैं, तो सलमान बोले- 'तेरी डिग्निटी इसके हाथ में है, तो गई.' और ये कहकर दोनों हंसने लगे.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.