Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी ‘बिग बॉस’ शो में कई बार सेलिब्रिटीज के असली चेहरे सामने आए हैं. जो स्टार्स दुनिया के सामने अपनी अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करते हैं, वो इस शो में आकर फैंस को अपनी पर्सनालिटी से हैरान कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इस सीजन में लोगों को अमाल मलिक को देखकर लग रहा है. जो शख्स अपने रोमांटिक गानों के लिए जाना जाता है, वो ‘बिग बॉस 19’ में गुंडा बना फिर रहा है. हर दूसरे दिन अमाल मलिक का अग्रेशन शो में देखने को मिल रहा है. तीन टास्क में अमाल मलिक अपनी हदें पार कर चुके हैं. अब अमाल ने फरहाना भट्ट के साथ जो किया है, वो तो शायद देश की जनता भी माफ नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Amaal Mallik और Malti Chahar पर बरसेगा Salman Khan का कहर, निशाने पर आएंगे 4 कंटेस्टेंट्स
अमाल ने रोका फरहाना का खाना
जब फरहाना भट्ट ने टास्क में नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी थी. इसके बाद पूरा घर फरहाना के खिलाफ हो गया. सबसे ज्यादा फरहाना के साथ बदतमीजी अमाल मलिक ने की. हर कोई फरहाना के खिलाफ था और कुछ लोगों ने तो फरहाना को गालियां तक दीं, लेकिन वो अमाल जिनकी ना चिट्ठी फटी और जो ना घर के कैप्टन थे, वो बिना बात गुंडे बने घूमते नजर आए. अमाल मलिक ने खुद को घर का गुंडा मानकर ये फैसला कर लिया कि वो फरहाना को खाना नहीं खाने देंगे और अगर वो प्लेट लेकर बैठेंगी, तो वो खाना छीन लेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगा उन्होंने हग किया…’, Shefali Jariwala के निधन के बाद पति Parag Tyagi संग हुई पैरानॉर्मल घटना
अमाल ने फरहाना के मुंह से छिना निवाला
नीलम के लिए इंसाफ का देवता बने अमाल मलिक ना सिर्फ शो में एक लड़की को भद्दी गालियां देते हुए नजर आए, बल्कि उन्होंने उस लड़की की मां को लेकर अभद्र टिप्पणियां कीं. अमाल ने फरहाना के साथ वो सुलूक किया, जो इंसानों के साथ तो नहीं किया जाता. किसी के मुंह से निवाला छिनना अमाल को शायद ठीक लगा, लेकिन जनता इसे सपोर्ट नहीं कर रही है. इससे पहले भी नॉमिनेशन टास्क में अमाल मलिक ने अभिषेक बजाज के ऊपर दादागिरी दिखाई थी. अमाल ने पानीपुरी वाले टास्क में अभिषेक के चेहरे पर टच कर उन्हें प्रोवोक करने की कोशिश की थी.
फरहाना की मां को लेकर की भद्दी बातें
पिंजरे वाले टास्क में भी अमाल मलिक ने अभिषेक को प्रोवोक किया था और अशनूर भट्ट को लेकर भी कमेंट किया था. अब उनकी दादागिरी फरहाना भट्ट पर निकल रही है. उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे शो में किसे खाना मिलेगा और किसे नहीं, उसका फैसला लेना का हक सिर्फ उनका है. खैर अब वीकेंड का वार पर अमाल मलिक की इन हरकतों पर सलमान खान ही एक्शन लेंगे. सलमान खान इस हफ्ते अमाल की अच्छे से क्लास लगाने वाले हैं.