Friday, 12 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: रो पड़े अमाल मलिक, क्यों मांगनी पड़ी नेहल चुडासमा से माफी? 

Amaal Malik Apologizes To Nehal Chudasma: बिग बॉस 19 के 18 वें एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान नेहल और अमाल के बीच अनबन हुई. नेहल ने उनपर आरोप लगाए, जिस वजह से सिंगर रो पड़े. चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है.  

Amaal Malik Apologizes To Nehal Chudasma
नेहल ने अमाल मलिक पर लगाया आरोप (photo source- instagram)

Amaal Malik Apologizes To Nehal Chudasma: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की चर्चा चारों तरफ हो रही है. फिलहाल शो के 18वें एपिसोड में नए कैप्टन को चुनने के लिए एक टास्क दिया गया था. इस टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया. पहली टीम रेड और दूसरी टीम ब्लू बनाई गई. टास्क के मुताबिक, जो भी टीम ज्यादा मुकाबले जीतेगी उस टीम से ही कैप्टन चुना जाने वाला था. अब इसी टास्क के बीच नेहल और अमाल के बीच नोकझोंक हो जाती है. टीम रेड में आवेज, प्रणीत, तान्या, अभिषेक, अमाल, मृदुल, अशनूर और फरहाना शामिल थे. वहीं, टीम ब्लू में बसीर, नीलम, कुनिका, गौरव, नेहल, जीशान, शहबाज, नतालिया और नगमा थे.

क्या था टास्क ?

टास्क में दोनों टीम से दो-दो सदस्यों ने हिस्सा लिया जहां एक सदस्य राइटर की भूमिका निभाएगा, जिसका काम दूसरी टीम की बोर्ड पर ये लिखते रहना था कि क्यों विरोधी टीम के सदस्य को कॅप्टेन्सी नहीं मिलनी चाहिए? वहीं, दूसरी टीम के मेंबर को अपने सर पर डस्टर पहनकर बोर्ड पर लिखी बात को मिटाना था. जिस भी टीम के बोर्ड पर सबसे कम लिखा रहेगा वो टीम इस गेम को जीत जाएगी. इसके लिए नगमा और आवेज को संचालक के रूप में चुना गया.

टास्क के दौरान टीम रेड से डस्टर अमाल थे और राइटर के लिए अभिषेक चुने गए. इस टास्क की शुरुआती होती है टीम ब्लू की राइटर बनीं नेहल से और डस्टर बने बसीर अली. दोनों ही टीम काफी अच्छा खेल रही थीं. टास्क में मजा तब आने लगा जब अमाल, नेहल को बोर्ड पर कुछ लिखने ही नहीं दे रहे थे. इसके बाद नेहल ने बोर्ड ने नीचले हिस्से पर लिखने की भी कोशिश की मगर सिंगर उन्हें बार-बार रोक रहे थे.टास्क रोमांचक मोड़ तब लेता है, जब कुनिका के इशारे पर नेहल अमाल के कंधों पर चढ़ जाती हैं। हालांकि, अमाल भी उन्हें रोकने की खूब कोशिश करते हैं. 

टास्क के बाद क्या हुआ?

नेहल टास्क के बाद रोती नजर आती हैं और उन्होंने अमाल पर फिजिकली टच करने और हर्ट करने के आरोप लगा दिया. हालांकि, अमाल उनसे माफी मांगने भी आते हैं और अपनी सफाई देते हैं कि उन्होंने नेहल को जानबूझकर हर्ट नहीं किया ये सब बस टास्क के दौरान उन्हें लिखने से रोकने के लिए किया था। वह आगे कहते हैं कि उन्होंने सिर्फ कोहनी का इस्तेमाल किया था. लेकिन नेहल उनकी तरफ देखती तक नहीं हैं और बात करने से भी मना कर देती हैं. इतना कहने के बाद अमाल मलिक रो पड़ते हैं. वह खुद पर लगे आरोपों को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. हालांकि घर में अशनूर, जीशान, तान्या और आवेज उनका सपोर्ट करते नजर आए

First published on: Sep 12, 2025 12:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.