Saturday, 18 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: पूरे घर ने दिखाया ‘दोगलापन’, नीलम के लिए हुए इमोशनल; फरहाना के लिए बने पत्थर दिल

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में सभी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर फरहाना भट्ट को गलत ठहरा दिया है. नीलम के आंसू तो सभी को नजर आ रहे हैं, लेकिन फरहाना का दर्द देखकर सभी पत्थर दिल बन चुके हैं. फरहाना की मां को लेकर जब कमेंट किए गए तो किसी ने खुलकर स्टैंड नहीं लिया.

Bigg Boss 19
'बिग बॉस 19' में कंटेस्टेंट्स ने दिखाए डबल स्टैंडर्ड. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक कैप्टेंसी टास्क ने तूफान ला दिया है. अब शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. फरहाना भट्ट के एक फैसले ने उन्हें सही और गलत के तराजू में खड़ा कर दिया है. फरहाना भट्ट ने कैप्टेंसी टास्क में नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी और इसके बाद घर में खूब बवाल मचा. घर के एक एक सदस्य ने फरहाना भट्ट के इस फैसले पर सवाल उठाया है. कुछ लोगों ने तो महज फरहाना से सवाल ही किया, लेकिन बाकी तो उन पर राशन पानी लेकर चढ़ गए. हर किसी को नीलम के आंसू तो नजर आए, लेकिन फरहाना की तकलीफ किसी को भी दिखाई नहीं दी.

यह भी पढ़ें: ‘उसे खाना नहीं दूंगी…,’ फरहाना भट्ट के मुश्किल वक्त में नेहल का असली चेहरा आया सामने; फेक निकली दोस्ती

नीलम गिरी के लिए पसीजा सबका दिल

मुद्दा इस बात का बना कि बेचारी नीलम गिरी अपनी मम्मी का लेटर नहीं पढ़ पाईं. नीलम ने मां का सिर्फ लेटर ना मिलने पर रो-रोकर सबका ध्यान खींच लिया और सभी कंटेस्टेंट्स इमोशनल हो गए. हालांकि, जब घर की दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट की मां के बारे में नेशनल टीवी पर भद्दी टिप्पणियां की गईं, तो किसी ने उनके लिए स्टैंड लेना जरूरी नहीं समझा. अमाल मलिक ने अग्रेशन में फरहाना की मां को लेकर ऐसी बातें कही हैं, जिन्हें दिखाने से पहले एपिसोड में म्यूट कर दिया गया. फरहाना को शो में अपनी मां को लेकर कई लोगों से काफी कुछ सुनने को मिला.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के किस कंटेस्टेंट की दिवाली होगी खराब? एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट

फरहाना की मां को लेकर घरवालों ने किए कमेंट

नीलम ने फरहाना से कहा कि तुम्हारी मां को तुम्हें देखकर शर्म आती होगी. लोग फोन करके उन्हें गालियां देंगे. वहीं, मालती भी इस मुद्दे में कूद पड़ीं और उन्होंने फरहाना को कहा कि अब उनका बिल्ला ही उन्हें टीवी पर देखेगा, मां भी अब उन्हें नहीं देखेंगी. हर कोई झगड़े में फरहाना की फैमिली और उनकी मां पर गया है. अमाल ने तो फरहाना की मां को B ग्रेड औरत तक कह दिया है. इनमें सबकी बातों से समझ आ रहा है कि इस घर में कितने दोगले लोग हैं. जो एक ही मां के लिए आंसू बहा रहे हैं और दूसरे कंटेस्टेंट की मां को इस शो में नीचा दिखा रहे हैं.

फरहाना बनीं सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट

हालांकि, इस टास्क में एक बात साबित हो गई है कि फरहाना भट्ट इस शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट हैं. पूरा घर उनसे नाराज है, लोग उनके खिलाफ साजिशें कर रहे हैं, उन्हें और उनकी मां को गालियां दे रहे हैं, लेकिन फरहाना ने एक आंसू भी नहीं बहाया. उल्टा वो स्ट्रॉन्ग बनकर सभी को जवाब देती हुई नजर आईं. फरहाना ने इस शो में दिखा दिया कि वो अकेली रहकर भी शो में सर्वाइव कर सकती हैं.

First published on: Oct 17, 2025 02:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.