Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में आए दिन कोई न कोई नया बवाल होता दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में खबर आई कि नेहल चुडासमा घर से बेघर होने वाली है. इसी बीच मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें शो के अगले एविक्शन का हिंट दिया गया. इन सब चर्चाओं के बीच सलमान खान ने वीकेंड का वार में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद शो के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज टेंशन में आ गए. वहीं, सोशल मीडिया पर अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री की चर्चा तेज हो गई. चलिए ये पूरा माजरा समझते हैं.
वीकेंड का वार में क्या बोले सलमान खान?
दरअसल इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के गेमप्ले और लोगों के बीच उनकी इमेज पर बात की. उन्होंने कहा कि शो को सब देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर आप सभी की चर्चा हो रही है. आप सभी के फैंस, गर्लफ्रेंड, एक्स गर्लफ्रेंड, वाइफ, एक्स वाइफ… सभी लोगों की अपनी-अपनी राय होती है ताकि वो लोग सुर्खियों में बने रहें. कुछ आपकी तारीफ करते हैं, कुछ आपको नीचा दिखाते हैं.
BB audience can never connect with a mild mellow over thinker kind of contestant who makers give feedback every week and push him to do something on the show and yet is unable to shine because an underdog overshines him ⭐️
— Richi~Sid❤️ (@ChinVij) October 25, 2025
Shame makers trying to play dirty by threatening this…
टेशन में आए अभिषेक बजाज
सलमान खान द्वारा किए गए ‘एक्स वाइफ’ वाले कमेंट को सुनने के बाद अभिषेक बजाज काफी परेशान दिखाई दिए. इस दौरान अशनूर कौर उन्हें समझाती दिखाई दे रही हैं. उन्होंने अभिषेक से कहा कि ‘चिंता मत करो…’ वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और बाकी कंटेस्टेंट इस पर चर्चा करते दिखाई दे रहे हैं. यहां मृदुल तिवारी ने बताया कि अभिषेक एक बार अपनी एक्स वाइफ के बारे में बात करते हुए रुक गया और बात का टॉपिक बदल दिया.
I Like Abhishek as a contestant but there is always a difference btw a Winner and Finalist!#AbhishekBajaj was interested in GK’s personal life but on the other hand ,
— 𝐂𝐡𝐢𝐫𝐚𝐠 🇮🇳 (@I_Am_His_Fan) October 25, 2025
When Mridul told #GauravKhanna he refused to talk about Bajaj’s personal life. 🔥❤️#BiggBoss19 pic.twitter.com/QAZesKlnQm
Abhishek Bajaj looks tense, nervous, and scared after Salman Khan mentioned in general about his ex-wife's statement saying that what if it comes out in the house (like of Tanya). Ashnoor was saying something that Your PR team & friends must be handling it outside.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 25, 2025
What if she…
क्या शो में होगी अभिषेक की एक्स वाइफ की एंट्री?
इसके बाद ही सोशल मीडिया पर अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के ‘बिग बॉस 19’ में एंट्री की चर्चा तेज हो गई. बिग बॉस के फैन पेज BBTak ने एक पोस्ट में लिखा, ‘सलमान खान से एक्स-वाइफ सुनने के बाद अभिषेक बजाज टेंशन में, नर्वस और डरे हुए लग रहे थे. क्या होगा अगर उनकी पत्नी अगले दिनों में वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर घर में आ जाए? एक दूसरे यूजर ने कहा कि ‘प्लीज बिग बॉस, उसे नई वाइल्डकार्ड के तौर पर लाइए. अब करो एक्सपोज.’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम तुम्हारे साथ हैं बजाज, किसी भी चीज को तुम्हें नीचे मत गिराने देना, हिम्मत रखो और ट्रॉफी जीतो…’