TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

क्या है KaranVeer और Chum Darang के रोमांटिक एंगल की सच्चाई? Bigg Boss 18 के विनर ने की बात

Bigg Boss 18 के विनर करणवीर मेहरा बन गए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने चुम दरांग के साथ रिश्ते पर बात की है। एक्टर ने बताया है कि आखिर चुम के साथ उनका बॉन्ड था कैसा?

Bigg Boss 18 को अपना विजेता करणवीर मेहरा मिल चुका है। इन्होंने फिनाले में विवियन डीसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। जीत के तुरंत बाद करणवीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां देने लगे। एक्टर अब लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं उन्होंने घर में बने रिश्तों पर बात करते हुए चुम के साथ बॉन्ड पर बात की है। चुम के साथ रोमांटिक एंगल के बारे में भी क्लियर कर दिया है।

चुम दरांग को घर तक छोड़ने गए थे करणवीर मेहरा

फिनाले के बाद करणवीर मेहरा सबसे पहले अपनी खास दोस्त चुम दरांग को उनके घर छोड़ने गए थे। फिनाले के दौरान भी दोनों को साथ मस्ती करते हुए और जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया में देखा गया था, जिससे फैंस में उनके रिश्ते को लेकर उत्सुकता बढ़ गई। सोशल मीडिया पर उनकी बॉन्डिंग को देखकर कई लोगों ने उनके रोमांटिक रिलेशनशिप को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए। अब इन अफवाहों के बीच करणवीर मेहरा ने खुलकर अपने और चुम दरांग के रिश्ते पर बात की है। उन्होंने कहा, "मुझे जो कहना था, मैं कह चुका हूं। सलमान भाई ने कहा था कि हमेशा लड़की के आने का इंतजार करना चाहिए। फैसला हमेशा लड़की का होना चाहिए। इसलिए फिलहाल मैं बस इंतजार कर रहा हूं।"

चुम दरांग ने भी किया खुलासा

करणवीर मेहरा के बाद ही चुम दरांग ने भी इस रिश्ते को लेकर मीडिया से बात की है। उन्होंने कहा, "मेरे और करणवीर के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। बिग बॉस के घर में हमारी दोस्ती हुई थी और यह घर के बाहर भी बनी रहेगी।" चुम दरांग ने आगे कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि "हमारी दोस्ती में रोमांटिक एंगल कहां से आ गया?" यह भी पढे़ं:  Saif Ali Khan पर हमले के मामले में सीन रिक्रिएशन, आरोपी को घर ले जाकर पुलिस ने समझी पूरी घटना

फैंस को पसंद आ रही करणवीर और चुम की दोस्ती

करणवीर के बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जितने के बाद चुम सबसे ज्यादा खुश दिखी थीं। इसकी खुशी उन्होंने मीडिया से बात करते हुए भी बयां की। भले ही करणवीर और चुम ने अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया हो, लेकिन फैंस को उनकी बॉन्डिंग को काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर भी उनको साथ में देखने की उम्मीद जता रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि करणवीर और चुम की दोस्ती आगे क्या मोड़ लेती है। यह भी पढे़ं: Amitabh Bachchan  की प्रॉपर्टी डील में 52 करोड़ मुनाफा, 31 करोड़ का अपार्टमेंट 83 में बेचा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.