Tuesday, 24 December, 2024

---विज्ञापन---

‘दूसरों के पति पर डोरे नहीं डालती..’ बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ने किसके लिए कही ये बात

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में आते ही एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से रातोंरात चर्चा में आ गई है। इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने आते ही घर में अपना टारगेट भी बता दिया है।

Edin rose
Edin rose

Bigg Boss 18: छोटे पर्दे का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ टीवी गॉसिप गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में हाल ही में 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है और अब घर का माहौल पहले से ज्यादा गर्मा गया है। इन तीन हसीनाओं के नाम अदिति मिस्त्री, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज है, जिन्होंने बेहद ही बोल्ड डांस मूव्स के जरिए घर में एंट्री मारी है। ,

एडिन ने लगाया हॉटनेस का तड़का

मॉडल, एक्ट्रेस और डांसर एडिन रोज ने ‘बिग बॉस 18’ के घर पर बोल्डनेस का तड़का तो लगाया है,इसके साथ ही उन्होंने गेम को काफी मजेदार बनाने में लगी हैं। तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स में एडिन ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। एडिन अपने सीधे जवाब की वजह से भी चर्चा में आई है, जो उन्होंने टारगेट वाले सवाल पर दिया था। अविनाश और विवियन को लेकर एडिन ने जो हालिया बयान दिया है, उसकी वजह से उनकी सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं।

कौन है एडिन के टारगेट पर?

‘बिग बॉस 18’ में तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछा गया था कि उनके टारगेट पर कौन रहने वाला है। इस सवाल के जवाब में अदिति और यामिनी ने काफी घूमाकर जवाब दिया था। लेकिन एडिन ने इस सवाल का सीधा जवाब देते हुए कहा, मेरे टारगेट पर अविनाश मिश्रा हैं, मुझे वो आदमी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है और सबके कंधों पर लटक कर चल रहा है।

कौन है एडिन को पसंद?

‘बिग बॉस 18’ में के घर आते ही एडिन रोज से जब लव एंगल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो कहा, उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एडिन ने कहा, ‘विवयन पसंद हैं, लेकिन उनकी तीन बेटियां हैं और मैं किसी का घर बर्बाद नहीं करती। मैं दूसरों के पतियों पर डोरे नहीं डालती।’ हालांकि इसके आगे एडिन ने बोलीं, ‘करण का चुम के साथ कुछ चल रहा है और रजत से वो फीलिंग्स नहीं आती, तो घर के सारे लड़के मेरे लिए बेकार हैं। अगर बिग बॉस किसी हैंडसम को भेजेंगे तो देखूंगी।’

यह भी पढ़ें: शादी के 11 साल बाद एक्ट्रेस ने पति को दिया धोखा? जानी ने खुद सामने आकर रिवील की सच्चाई

 

First published on: Nov 19, 2024 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.