Monday, 23 December, 2024

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: वीकेंड के वार से पहले जानें कौन होगा बेघर? ये 7 कंटेस्टेंट हैं नॉमिनेट

Bigg Boss 18 Eliminated: बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार के रविवार के एपिसोड में पता चलेगा कि इस बार कौन घर से बेघर होने वाला है। इस बार शो में पूरे 7 कंटेस्टेंट आउट होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें से किसी एक का पत्ता आज रात साफ होने वाला है।

BB18
BB18

Bigg Boss 18 Eliminated: होस्ट सलमान खान हर हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में दर्शकों से मिलते हैं। इस दौरान वो घरवालों को भी आईना दिखाते हैं और इस वजह से ही लोग वीकेंड का वार का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शो में इस बार एक से बढ़कर एक पॉपुलर चेहरे नजर आ रहे हैं और अगले एपिसोड में किसका सफर खत्म होने वाला है, उसे लेकर भी अपडेट सामने आ गया है। आइए बताते हैं कि वीकेंड का वॉर में नॉमिनेट हुए 7 कंटेस्टेंट में से कौन बाहर होने वाला है।

इन 7 कंटेस्टेंट पर लटकी तलवार

इस बार बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है और यह जानने के लिए भी दर्शक एक्साइटेड हैं कि इस बार कौन घर से बाहर जाने वाला है। एलिमिनेशन टास्क में इस बार 7 लोग नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें अविनाश मिश्रा अरफीन खान, एलिक कौशिक और ईशा सिंह के अलावा श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Salman Khan धमकियों के बीच प्राइवेट एयरपोर्ट से कहां गए? कहीं डरे तो नहीं ‘सिकंदर’

इस कंटेस्टेंट का हुआ सफर खत्म (Bigg Boss 18 Eliminated)

बिग बॉस 18 से इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होने वाला है, उसे लेकर अपडेट सामने आया है। बिग बॉस 18 से जुड़ी हर अपडेट देने वाले बिग बॉस तक ने वीकेंड का वॉर से पहले ही साफ कर दिया है कि इस वीक टेलीविजन के जाने-माने एक्टर शहजादा धामी बिग बॉस 18 के घर से आउट होने वाले हैं। शहजादा को घर में कुछ नया करते भी नहीं देखा जा रहा है और ऐसे में कम वोटों के चलते इस वीक वो बेघर होने वाले हैं।

2 कंटेस्टेंट पर टिकी है लोगों की नजरें 

सलमान खान के अलावा अगर बिग बॉस 18 लोग किसी वजह से देख रहे हैं, तो वजह टीवी के दो मशहूर एक्टर हैं, जो दोस्त भी है। मगर बिग बॉस के घर में इन दोनों की लड़ाई का मजा दर्शक काफी उठा रहे हैं। जी हां, हम करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना की बात कर रहे हैं। यह दोनों बिग बॉस 18 के सबसे दमदार कंटेस्टेंट हैं और उनका गेम भी लोगों को पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: 1 डायलॉग से कमाए 6.5 करोड़ रुपये, कमाई का 70 फीसदी किया दान, शाहरुख-सलमान से ज्यादा है फीस

First published on: Nov 02, 2024 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.