TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: दिग्विजय के बाहर होते ही बदला गेम, जानें आज क्या होगा?

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी के एविक्शन ने हलचल मचा दी है। इसके साथ ही वीकेंड के वार का दौरान काफी धमाका देखने को मिलने वाला है। आइए देखते हैं कि शनिवार को घर में क्या होगा खास।

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 से दिग्विजय राठी का शॉकिंग एविक्शन ने घरवालों से लेकर फैंस को चौंका दिया है। इस एविक्शन के बाद वोटिंग लाइन अभी भी खुली हुई है जिसका साफ मतलब है कि डबल एविक्शन होना तय हो गया है। अचानक हुए इस एविक्शन से घर का माहौल गरमाया हुआ है। ऐसे में वीकेंड के वार के दौरान काफी तड़का लगने वाला है। एक तरफ बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए घरवालों से मिलने आएंगे। इस बीच 'लाफ्टर शेफ्स' की टीम भी मस्ती भरे रंग फैलाने के लिए आने वाली है। आइए जानते हैं कि क्या-क्या होने वाला है खास।

वरुण धवन की एंट्री से घर में मचेगी धूम  

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 18 के घर में आएंगे। वरुण की एंट्री से घर में मस्ती का माहौल बनने बनने वाला है। फिल्म की टीम न केवल होस्ट सलमान खान के साथ मजेदार मोमेंट शेयर करेंगे बल्कि घरवालों के साथ टास्क भी कराते हुए दिखेंगे। वरुण के साथ फिल्म की स्टार कास्ट कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी शनिवार के एपिसोड में नजर आएंगी।

'लाफ्टर शेफ्स' की टीम भी आएगी नजर

रविवार के एपिसोड में रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स' की टीम बिग बॉस में आने वाली है। इसमें भारती सिंह, मन्नारा चोपड़ा और शालिनी पासी जैसे स्टार्स अपने शो को प्रमोट करेंगे। साथ ही शो की पूरी टीम घरवालों के साथ ही मस्ती करती हुई नजर आने वाली है।

सलमान खान और वरुण धवन का कैमियो

फैंस के लिए गिफ्ट के रूप में फिल्म में सलमान खान का 6 मिनट के कैमियो काफी चर्चा में नजर आ रहे हैं। फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को रिलीज होने को तैयार है। सलमान और वरुण को साथ में देखने के लिए फैंस के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ रहा है। इसके साथ में राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: 1500 करोड़ कमाने के बाद भी Pushpa 2 नहीं तोड़ पाई इस फिल्म का रिकॉर्ड

बिग बॉस 18 से  डबल एविक्शन तय 

बिग बॉस 18 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को घर से एलिमिनेट कर दिया गया है। घर में कॉन्ट्रीब्यूशन के हिसाब से टाइमगॉड श्रुतिका को कंटेस्टेंट के बीच रैंकिग करनी थी। टाइमगॉड की रैंकिग में जो कंटेस्टेंट बॉटम 6 के लाइन में थे उनमें से घरवालों के सबसे कमजोर का नाम बताना था। इस दौरान ज्यादातर वोट दिग्विजय के अगेंस्ट गए। इसके बाद  दिग्विजय राठी का सफर खत्म हो गया। इसके साथ ही वोटिंग लाइन अभी खुली हुई हैं जिसका मतलब है कि वीकेंड के वार पर एक और एविक्शन तय है। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 EVICTION: दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन से फैंस का फूटा गुस्सा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.