---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में किस पर लटकी बेघर होने की तलवार? इनको मिले सबसे ज्यादा वोट

Bigg Boss 18: बिग बॉस  18 में इस हफ्ते 6 लोग नॉमिनेटेड हैं। जारी किए गए वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक आइए जानते हैं किसको मिले सबसे कम वोट। 

bigg boss 18
bigg boss 18

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 नॉमिनेट हैं जिनमें किसी एक का जाना तय है। नॉमिनेटेड लोगों के लिए वोटिंग ट्रेंड जारी किया गया है। 9वें हफ्ते में नॉमिनेटेड लोगों में से 3 लोग हैं जिनको सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं तीन लोग ऐसे हैं जिनको सबसे कम वोट मिले हैं। नॉमिनेशन के बाद हर हफ्ते लोगों का गेम बदलते हुए देखा गया है। लेकिन इस बार जो हुआ वो चौंकाने वाला है जिसकी उम्मीद नहीं थी उसको सबसे कम वोट मिले हैं। आइये देखते हैं कि कौन है वो कंटेस्टेंट और किसको मिले हैं सबसे कम वोट।

6 लोग नॉमिनेट 

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते बेघर होने के लिए 6 लोग नॉमिनेट हैं। जिसमें करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, चुम दरांग, शिल्पा शिरोडकर, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान शामिल हैं। इस बार के नॉमिनेशन की बात की जाए तो साफ-साफ पता चलता है कि शिल्पा शिरोडकर के ग्रुप के ज्यादातर लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं। जाहिर सी बात है कि घर की टाइमगॉड ईशा के टाइमपीरियड के दौरान नॉमिनेशन टास्क हुआ था। तो इससे यह साफ है कि घर में हुए टास्क हों या फिर कोई भी फैसला हो हर तरफ ईशा के बायस्ड डिसीजन चला है।

इन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार

बिग बॉस 18 में नॉमिनेटेड लोगों के लिए वोटिंग ट्रेंड निकाला गया। सोशल मीडिया एक्स (BiggBoss24x7) के मुताबिक जिसे सबसे कम वोट मिले हैं उसमें सारा अरफीन खान छठे नंबर पर हैं। वहीं कशिश कपूर पांचवें नंबर पर हैं। सारा अरफीन खान जब भी नॉमिनेट हुई हैं हर बार वोटिंग ट्रेंड में वो बॉटम लाइन में ही आती हैं।

bigg boss 18

यह भी पढे़ं: Dilip Kumar को क्यों कहा जाता है ‘बॉलीवुड का ट्रेजडी किंग’? सुपरस्टार क्यों हुए डिप्रेशन का शिकार

शिल्पा शिरोडकर का पलटा गेम

वोटिंग ट्रेंड में इस बार काफी उलटफेर हुआ है। इस हफ्ते 6 लोगों में घर की सबसे सीनियर मेंबर शिल्पा शिरोडकर भी नॉमिनेटेड हैं। वहीं अगर वोटिग ट्रेंड देखा जाए तो वो चौथे नंबर पर आई हैं। एक्ट्रेस का लाडले विवियन और करणवीर के इर्द-गिर्द गेम घूमने के वजह से उनके परफॉर्मेंस पर काफी इफेक्ट आया है। अब देखना ये होगा कि इस हफ्ते घर से कौन होता है बेघर।

डबल एविक्शन के चांस

बिग बॉस 18 से इस बार डबल एविक्शन के होने के चांसेस हैं। पहले तो जो लोग नॉमिनेटेड हैं उनमें से किसी एक का एलिमिनेशन तय है। इसके साथ ही घर में इस हफ्ते रजत दलाल और अविनाश मिश्रा की घर में भयंकर लड़ाई हुई थी। इस लड़ाई में घरवालों से किसी एक को एलिमिनेट करने के लिए पूछा गया जिसमें रजत दलाल को बेघर होने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। फाइनल फैसला सलमान खान का हाथ में है कि कौन होगा घर से बेघर।

यह भी पढे़ं: आते ही छा गई Pushpa 2, रिलीज होते ही कुछ घंटों में कमाए इतने करोड़

First published on: Dec 05, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.